itel ने नया फ़ोन P40+ लांच कर दिया है, जिसमे 7000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है, इसकी और भी खूबियां हैं जाने आगे
itel P40+ में 6.8 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले है और ये 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा
इस फ़ोन में octa-core Unisoc T606 SoC प्रोसेसर है और ये Android 12 पर काम करेगा
इसका मुख्य कैमरा 13MP का है। और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा आपको मिलने वाला है।
इस फ़ोन में आपको 5G की सुविधा नहीं मिलेगी, और आप 2 नैनो सिम एक साथ यूज़ कर पाएंगे
बैटरी 18 वाट के चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जो इसके लिए काफी है
itel P40+ को 2 कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है जो आप इमेज में देख सकते हैं।
इसमें 4+128 GB वैरिएंट मिलेगा जिसकी कीमत मात्र 8099 रखी गयी है।
इस फ़ोन को आप 11 जुलाई से Amazon से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें - iQOO NEO 7 Pro 5G ज़बरदस्त फीचर के साथ लांच
Learn more