भारतीय नौसेना को गुलामी से आजादी मिल गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना के ध्वज के नए निशान का अनावरण कर दिया है।
www.gyanitota.com
किनारे पर दो गोल्डन बॉर्डर वाला अष्टकोणीय प्रतीक देश के महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी की शील्ड से प्रेरित होकर लिया गया है
www.gyanitota.com
इसके नीचे देवनागरी में नौसेना के सूत्रवाक्य ‘शंं नो वरुण:’ अंकित किया गया है, जिसका मतलब है- जल के देवता वरुण हमारे लिए मंगलकारी रहें।
www.gyanitota.com
इस झंडे का अनावरण कोच्चि में स्वदेशी विमान वाहक INS विक्रांत को navy में शामिल करने के दौरान हुआ है।
www.gyanitota.com
पीएम मोदी ने हाल ही में 15 अगस्त को लाल किले की प्रचीर से कहा था कि औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त भारत का सपना वह देख रहे हैं
www.gyanitota.com
नौसेना ध्वज के पुराने तिरंगे के साथ लगे सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटा दिया गया है। इसके स्थान पर दाएं ओर मध्य में नौसैनिक क्रेस्ट को स्थान दिया गया है।
www.gyanitota.com
देश के आजाद होने के बाद भारतीय सेना ने ब्रिटिश औपनिवेशक झंडे और बैज का ही इस्तेमाल होता रहा। 26 जनवरी 1950 को ध्वज के पैटर्न को सिर्फ भारतीयकृत में बदला गया था।
www.gyanitota.com
1950 - नेवी के निशान में यूनियन जैक को हटाकर तिरंगा जोड़ा गया2001 - नेवी के फ्लैग से सेंट जॉर्ज के रेड क्रॉस को हटाया गया
www.gyanitota.com
कब कब बदलाव हुए
2004 नेवी के निशान में सेंट जॉर्ज के रेड क्रॉस की वापसी हुई2014 अशोक चिह्न के नीचे सत्यमेव जयते भी लिखा गया