Honda ने अपनी एवरग्रीन बाइक Shine को 100cc में लांच कर दिया है, जिससे हीरो की स्प्लेंडर और डीलक्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

इस शानदार बाइक में 768mm की सीट मिलेगी जो सफर को आरामदायक बनाएगी।

शाइन 100cc में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ PGM-FI तकनीक से लेस किया गया है

नई शाइन में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक से बाहर लगाया गया है। इससे बाइक की कीमत भी कम हुई है। 

नई शाइन को ब्लैक के साथ ग्रीन, रेड, ब्लू, गोल्ड जैसे अलग अलग कॉम्बिनेशन कलर में लांच किया है

नई शाइन को कंपनी की स्टैंडर्ड 3 साल की वारंटी के साथ बेचा जायेगा

कंपनी के मुताबिक शाइन 100cc 60 किमी का माइलेज देने का दावा कर रही है। 

कंपनी ने इस शानदार बाइक की कीमत 64,900 (Exशोरूम) रखी है। जो बहुत ही कम है। बुकिंग शुरू हो चुकी है डिलीवरी मई से शुरू होगी। 

जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !