Honda CB 350 जबसे लांच हुई है तबसे रिकॉर्ड तोड़ रही है

इस बाइक की लांच होने के 3 महीने बाद ही 10000 से ज्यादा यूनिट बिक गयी थी।

इसके 3 मॉडल आते हैं, जिनकी  एक्स शोरूम कीमत ये है : DLX - Rs.200386 DLX PRO - Rs.205386 H’ness Anniversary  Edition - Rs.207886

इसमें Full LED हेडलैंप हैं जो बहुत ही रिच लुक देते हैं 

Honda CB 350 में 350 CC, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC सिंगल सिलिंडर इंजन है। और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं।

मीटर में फीचर्स इस प्रकार है: एवरेज माइलेज इंडिकेटर, बैटरी वोल्टेज मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिस्टेंस तो एम्प्टी फ्यूल इंडिकेटर 

15 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिसे ड्यूल टोन से अट्रैक्टिव बनाया गया है 

इसकी टेल लैंप को फायर रिंग शेप दिया है जो काफी अच्छी लगती है

DLX PRO 4 कलर में उपलब्ध है, रेड, ग्रीन, ग्रे, ब्लैक  

जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें 

Thank you!