Honda Accord जल्द ही अपना 11th Generation लेकर आ रही है।
ये नया मॉडल देखते ही आप इसको दिल दे बैठेंगे
इस कार में हाइब्रिड 2.0-liter फोर सिलिंडर इंजन मिलेगा, जिसकी पावर 204 हॉर्स पावर होगी
इसका फ्रंट डिजाइन Audi A8 मॉडल जैसा ही दिखता है, जो बहुत ही स्लीक है
इसके इंटीरियर में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, साथ ही 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है।
इसके बैक साइड में LED लाइट्स मिलेंगी साथ ही, ACCORD की बैचिंग भी की गयी है।
इसे Fully Loaded luxury कार कहना गलत नहीं होगा
सबसे पहले इस अमेरिका में 2023 में लांच करने का प्लान है, इसके बाद भारत भी आ सकती है।
जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें।
Thank you so much!