हीरो ने अपनी नई बाइक लांच कर दी है जो कई सारे फीचर्स से loaded है, आइये जानते हैं

हीरो की इस बाइक के नाम में 4V जोड़ा गया है जिसका मतलब है कि इसमें 4 वॉल्व कूल्ड इंजन है जो बहुत ही शानदार परफॉरमेंस देता है।

ये बाइक 5 गियर के साथ आती है और काफी sporty लुक देती है, एक्स शोरूम कीमत 1,25,726 है 

इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है 

इसमें एक स्पेशल USB चार्जर दिया गया है जो बहुत काम का है 

ये बाइक स्पोर्ट्स रेड, फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड 3 कलर में उपलब्ध होगी 

पहले इसके पुराना version आता था जिसे अब बंद किया जा रहा है 

इसमें 37mm फ्रंट और 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ 130 mm चौड़े रेडिएल रियर टायर दिए गए हैं 

Thank you so much for watching!!