हीरो कंपनी ने होंडा शाइन 100cc ले लांच होते ही अपनी passion plus को भी 100cc में लांच कर दिया है।

हीरो ने 3 साल बाद अपनी इस बाइक को बहुत से नए फीचर्स के साथ लांच किया है, आइये जानते हैं। 

हीरो पैशन के इस नए मॉडल में आपको डिजिटल और एनालॉग कॉम्बिनेशन मीटर दिया जा रहा है

इस स्मार्टफोन की दुनिया को समझते हुए इसमें एक USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। 

i3s टेक्नोलॉजी के साथ एक नए फीचर ये भी दिया है कि न्यूट्रल गियर में होने पर थोड़ी देर में बाइक खुद से ही बंद हो जाएगी।   

साइड ग्राफिक्स को पहले से भी अट्रैक्टिव बनाए गए हैं, और साइड में एक बड़ा यूटिलिटी बॉक्स भी दिया गया है 

साइड स्टैंड इंडिकेटर की सुविधा भी इसमें दी गयी है। अब बात करते हैं इसकी कीमत की 

76,301 (एक्स शोरूम) की कीमत में इसे मार्केट में उतारा गया है जो काफी कॉम्पिटिटिव प्राइस है। 

जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !