Google Pixel 6A भारत में लॉन्च, Flipkart पर शुरू हुई प्री-बुकिंग
Image Credit: Google
Google ने Pixel 6a को भारत में 43,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह आज 21 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है
Image Credit: Google
यह एक समान ड्यूल टोन लुक के साथ आता है और जिसे Google "कैमरा बार" कहता है। इसमें मेटल से बना एक फ्रेम है।
Image Credit: Google
आपको 1080p रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है।
Image Credit: Google
Google Pixel 6a में ड्यूल कैमरे हैं- एक 12.2 MP मुख्य और दूसरा 12MP अल्ट्रावाइड
Image Credit: Google
Pixel 6a में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,410mAh की बैटरी है।
Image Credit: Google
Pixel 6a दो रंगों- चारकोल और चाक में उपलब्ध होगा।
Image Credit: Google
अधिक जानकारी व Pre Booking के लिए इस लिंक को विजिट करें
CLICK HERE
Image Credit: Google