Sunday के दिन अचानक से Elon Musk ने अनाउंस कर दिया कि वो Twitter के आइकॉन को चेंज कर देंगे वो भी एक X से
जबसे उन्होंने ट्विटर की कमान संभाली है कुछ न कुछ सरप्राइज हमेशा करते रहे हैं इस बार भी उन्होंने वही किया
अक्टूबर 2022 में जब उन्होंने ट्विटर ख़रीदा था तब भी उन्होंने इसके बारे में थोड़ी सी बात की थी
X से उनका बहुत लगाव है इसे वो बहुत lucky मानते हैं इसीलिए शायद ट्विटर का bird भी अब X हो जायेगा
पब्लिक्ली भी कई बार उन्हें X लेटर को कुछ अलग तरीके से प्रमोट करते देखा गया है।
आप जानते ही होंगे उनकी स्पेस कंपनी है जिसका नाम कुछ इस प्रकार है - spaceX, आगे आप समझ गए होंगे
अब देखना ये है कि उनके इस फैसले से वाकी पार्टनर के क्या रिएक्शन आते हैं, हालाँकि उनको इससे फर्क नहीं पड़ेगा
ट्विटर के Bird की जगह X आ जायेगा और एक नयी शुरुआत इससे मानी जा सकती है
जानकारी पसंद आये तो दूसरों को भी बताएं। धन्यवाद !