पीएम मोदी के 72 वे जन्मदिन पर नामीबिया से 8 चीते भारत में लाये गए हैं। 

इन चीतों को इन boxes के अंदर रखके लाया गया है, जो काफी मजबूती से बंद हैं।

ये चीता की पहली इमेज है जो अभी तक सामने आयी है। 

मोदी जी चीता का स्वागत करने कुनो नेशनल पार्क पहुँच चुके हैं 

ये वो प्लेन है जो नामीबिया गया था वह से चीता को लाने के लिए आप इसको देखके ही अंदाजा लगा सकते हैं की इसका लुक कितना सही है 

चीता को दुनिया का सबसे तेज़ दौड़ने वाला जीव माना जाता है लेकिन वह बहुत लंबी दूरी तक तेज़ गति से नहीं दौड़ सकता

इन चीतों को 1 महीने तक क्वारंटाइन रखा जायेगा ताकि उनको यहां की आदत डल सके 

चीता 70 सालों से भारत में नहीं था ऐसे में इसका आना एक बहुत बड़ी बात है