इंदौर में 1 दिसंबर से सेंट्रल एशिया का सबसे बड़ा मॉल (Phoenix Mall) पब्लिक के लिए खोल दिया गया है।

इस मॉल को बनने में लगभग 800 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं 

Phoenix मॉल की खास सर्विसेज ये हैं: इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन, वालेट पार्किंग, बेबी सिटिंग रूम, कैब बुकिंग आदि

इस मॉल में 100 से ज्यादा नए ब्रांड्स ऐसे हैं जो पहली बार इंदौर में कदम रखने जा रहे हैं

19 एकड़ में फैले इस मॉल में शॉपिंग, फैशन, एंटरटेनमेंट सभी के लिए खास जगह है

Phoenix का ये 9th मॉल है, इसके अलावा मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई, लखनऊ और बरैली में भी इसकी ब्रांच है।

इंदौर में खुले इस मॉल को 'मॉल ऑफ़ द फ्यूचर' भी बोला जा रहा है

इंदौर का MR 10 रोड जहाँ देवास-इंदौर बाईपास पर टच होता है ठीक वही इसकी लोकेशन है। 

Thank you so much!!