कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 1337.76 करोड़ रुपए की पेनल्टी Google पर लगा दी है। आइये जानते हैं क्यों
Google की कुछ Apps एंड्राइड फ़ोन में पहले से आते हैं और इनको आप डिलीट नहीं कर पाते, जिसे बदलने के लिए भारत सरकार ने नोटिस भेजा था
Google ही Android OS को मैनेज करता है, और इसीलिए वह अपने apps पहले से डाल देता है, जिससे यूजर को नुकसान होता है
इस वजह से दूसरे app बनाने वाली कंपनियों को नुकसान हो रहा था, इसे एंटी-कॉम्पिटिटिव प्रैक्टिस कहा जाता है।
CCI ने Google के खिलाफ जुर्माना राशि बताते हुए ANTITRUST का आर्डर भी पास कर दिया है
बहुत सारे Android Users ने शिकायत की थी कि Google की apps अनइंस्टाल नहीं होती है
CCI ने आर्डर पास करने के बाद Google को बोला है कि वो जल्द से जल्द अपनी सर्विस अपडेट करे
2 साल पहले भी Google पर आरोप लगाए गए थे कि वह ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भी गड़बड़ी कर रहा है।
Thank you so much for watching, please share to others