Ather Energy ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X Gen 3 लांच कर दिया है 

Image Source: Ather Energy

Ather 450X Gen 3 लगभग Gen 2 के समान दिखता है, आइये जानते हैं इनके डिफरेंस को 

Image Source: Ather Energy

नए Ather 450X Gen 3 में 3.7kWh का बड़ा बैटरी पैक है जबकि Gen 2 Version में 2.9kWh यूनिट है 

Image Source: Ather Energy

बैटरी अब 4 घंटे 30 मिनट में 0 - 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है जो पुराने मॉडल से 55 मिनट ज्यादा है।

Image Source: Ather Energy

Ather 450X Gen 3 अब पहले की तुलना में अधिक रेंज प्रदान करता है। सीमा 106 किमी प्रति चार्ज से बढ़कर 146 किमी प्रति चार्ज हो गई है।

Image Source: Ather Energy

Ather 450X Gen 3 ने अपने 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर यूजर इंटरफेस को अपडेट किया है। 

Image Source: Ather Energy

इस फ्लैगशिप वैरिएंट के Gen-3 में कस्टमर को स्पेस उपलब्ध कराते हुए 22 लीटर का बड़ा बूट स्पेस इस बार भी मिला है। 

Image Source: Ather Energy

दिल्ली में इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये है जबकि बेंगलुरु में इसकी कीमत 1.55 लाख रुपये  है 

Image Source: Ather Energy