iPhone 14 में इमरजेंसी SOS सुविधा को सैटेलाइट से जोड़ने की प्लानिंग चल रही है, जिसका यूज़ विश्व में कही से भी किया जा सकेगा।
Elon Musk की कंपनी SpaceX का उपग्रह Starlink इसके लिए अपनी सर्विस दे सकता है।
iPhone 14 को सैटेलाइट फ़ोन में नहीं बदला जायेगा इसे सिर्फ इमरजेंसी के लिए यूज़ किया जाएगा।
Apple ने US और कनाडा के लिए इस फीचर की कन्फर्मेशन दी है, भारत के लिए चीजें थोड़ी मुश्किल हो सकती हैं पता नहीं कब तक आएगा।
एक Emergency SOS आमतौर पर उपग्रह के माध्यम से प्रसारित होने में लगभग 15 सेकंड का समय लेता है।
इस Satellite फीचर को iOS 16 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लांच कर सकता है जिसके एक्सपेक्टेड डेट नवंबर 2022 हो सकती है।
सैटेलाइट Apple के फाइंड माई ऐप के साथ काम करेगा, जिससे हाइकर्स और एक्सप्लोरर्स को उन क्षेत्रों में ट्रैक किया जा सकेगा जहां GPS या सेलुलर सेवाएं काम नहीं कर सकती हैं।