अनुष्का शेट्टी ने वर्ष 2005 में अपनी पहली फिल्म की शुरुआत की थी
पहली सफल फिल्म “विक्रमाक्कुडू” (2006) थी, जिसमें उन्होंने अभिनेता रवि तेजा के साथ कार्य किया है
अनुष्का शेट्टी (देवसेना ) का असली नाम स्वीटी शेट्टी है
अनुष्का ने बेंगलूर से स्कूली शिक्षा ली हें, उन्होंने माउंट कार्मेल गर्ल्स कॉलेज से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक पूरा किया
अनुष्का ने ‘नंदी स्पेशल ज्यूरी अवार्ड’ और फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार ‘अरुंधती‘ फिल्म में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जीता जो वर्ष 2009 में आया था
अनुष्का शेट्टी की फिल्मे लिंगा, बाहुबली ,बाहुबली 2, रुद्रमा देवी, द रियल डॉन ,शिवा द सुपरहीरो 2, डॉन NO1
बाहुबली के दूसरे भाग के लिए अनुष्का शेट्टी को 5 करोड़ की बड़ी राशि मिली इससे उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की सर्वोच्च कमाई वाली अभिनेत्री बना दिया हें