अंकिता भंडारी केस में उनके रिसोर्ट के एक शेफ ने नया खुलासा किया है 

शेफ ने कुछ ऐसा बताया है कि अंकिता ने लास्ट कॉल करके अपना बैग बाहर मंगवाया था, लेकिन जब बाहर देने आया तो वो अंकिता नहीं दिखी 

अंकिता भंडारी भोजपुर में रिसोर्ट में काम करती थीं, लेकिन किसी वजह से वहां के मालिक ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उनको नहर में धक्का दे दिया था

अंकिता भंडारी का शव शनिवार की सुबह को मिला तबसे मामला बहुत गर्म होता जा रहा है कोई पोलिटिकल कनेक्शन हो सकता है 

इस कांड के बाद गुस्साए लोगों ने रिसोर्ट में आग लगा दी 

यही वो रिसोर्ट है जहाँ अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट का काम करती थीं 

भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ता जा रहा है की उसने विधायक की गाडी रोककर उसमे भी तोड़फोड़ मचा दी है 

जनता न्याय चाहती है जो की उसे बिलकुल मिलना भी चाहिए 

Thank you for watching