राम सेतु अक्षय कुमार की इस साल की 5 वी फिल्म है, इससे उन्हें बहुत उम्मीदें है

इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन और नुसरत भरुचा भी नजर आएँगी  

फिल्म के टीज़र में वो राम सेतु को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं 

मूवी के किसी scene में उन्हें रोबोट की ड्रेस पहनते दिखाया जा रहा है, जिससे रोमांच और बढ़ गया है 

अक्षय की यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लगने जा रही है ऐसे में इसे दिवाली का गिफ्ट कहना गलत नहीं होगा 

टीज़र में कुछ खतरनाक स्टंट करते हुए भी वो नजर आने वाले हैं 

एक बहुत पुरानी पत्रिका को वो पढ़ते नजर आये हैं अब देखना ये है कि इसमें कितनी सच्चाई है 

भारत में पौराणिक कथाओं को लेकर ज्यादा उम्मीदें रहती है, इस मूवी का क्या होगा ये तो वक़्त ही बताएगा 

Thank you for watching, please share to others