पिछले 2 दिनों से 2000 के नोट बंद होने की चर्चा हर जगह है, इसी बीच SBI बैंक ने आज आधिकारिक तौर पर नयी गाइडलाइन जारी की है।  

SBI ने बताया कि 2000 के नोट बदलने के लिए कोई ID बैंक में लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  

साथ ही बैंक ने बताया की ग्राहक से किसी भी तरह का फॉर्म भी नहीं भराया जायेगा। 

हालाँकि आप एक बार में सिर्फ 10 नोट ही चेंज कर सकेंगे।  मतलब 20,000 रूपए ही बदल सकेंगे 

RBI ने बताया है कि नोट एक्सचेंज करने के लिए आप 23 मई से अपने बैंक में जानकारी ले सकते हैं। 

RBI के अनुसार 30 सितम्बर तक 2000 के नोट बैध मुद्रा के रूप में बाजार में चलते रहेंगे। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 के नोट को लाया गया था, जिसे वापिस बंद करने की तैयारी हो रही है। 

जानकारी अच्छी लगे तो दूसरों को भी शेयर करें। धन्यवाद !