Twitter Blue Tick के लिए कितने रूपए देने पड़ेंगे 1600/650?

Twitter Blue Tick: Twitter के नए मालिक Elon Musk ने एलान कर दिया है कि अब आपको Twitter Blue Tick रखने के लिए महीने के कुछ फिक्स रूपए देने पड़ सकते हैं। Elon ने कंपनी को संभालते ही बहुत बड़े डिसीजन लेना शुरू कर दिया है। अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने Twitter के CEO पराग अग्रवाल को भी नौकरी से निकल दिया था, और लगभग सभी बोर्ड मेंबर्स को निकलते जा रहे हैं। 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक Elon Musk खुद अभी सीईओ की कुर्सी संभाल रहे हैं उन्होंने अभी तक किसी भी नए सीईओ को नौकरी पर नहीं रखा है। 31 अक्टूबर को उन्होंने बताया कि Twitter के वेरिफिकेशन की पूरी प्रोसेस चेंज होने वाली है और उसी के साथ साथ Blue Tick रखने वालों के लिए कुछ मंथली पेमेंट भी चार्ज करने की बात कही है।  

Twitter Blue Tick

Twitter Blue Tick Charge in hindi

शुरुआत में एलन मस्क ने कहा था कि शायद वो ट्विटर के ब्लू टिक के लिए $20 यानी लगभग ₹1600 चार्ज कर सकते हैं लेकिन हाल ही में आए स्टीफन किंग के एक ट्वीट पर उन्होंने रिप्लाई करके बताया कि शायद बॉय से कम भी रख सकते हैं या $8 के आसपास जो इंडियन रुपीस में करीब ₹650 के आसपास होता है। 

आप ये ट्वीट देख सकते हैं।

साथ ही रिपोर्ट में सामने आया है कि जिनके पास अभी ब्लू टिक है उनको इसका मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका ब्लू टिक हटा लिया जायेगा। इसकी कीमत को लेकर अभी तक लोग सोच में ही पड़े हैं। कुछ कम्पनियाँ दावा कर रही हैं कि हो सकता है इसकी कीमत $5 मतलब ₹400 के आसपास हो सकती है।

अभी तक एलन मस्क ने इस बारे में कोई भी कन्फर्मेशन नहीं दिया है इसलिए इस ब्लूटिक की संपूर्ण जानकारी के लिए आप लगातार विजिट करते रहे जैसे ही इसका कन्फर्मेशन आता है हम इसकी डिटेल जानकारी आप तक जरूर पहुंचायेगे। 

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


1 thought on “Twitter Blue Tick के लिए कितने रूपए देने पड़ेंगे 1600/650?”

Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज