Toyota Innova Hycross की बुकिंग 8 अप्रैल से रोकी गयी, कंपनी ने बताई ये वजह

दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक Toyota ने भारत में अपनी बहुचर्चित Toyota Innova Hycross की बुकिंग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। ये खबर उन कस्टमर के लिए एक बहुत बड़ा झटका है जो इस कार की बुकिंग को लेकर तयारी कर रहे थे। क्या वजह रही इसके पीछे आइये जानते हैं। 

Toyota Innova Hycross की बुकिंग क्यों रोकी गई

कंपनी ने आपूर्ति न हो पाने की वजह से Innova Hycross के कुछ मॉडल की बुकिंग को बंद करने का फैसला लिया है। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि Urban Cruiser Hyryder की बुकिंग भी कंपनी रोक सकती है। दरअसल बात ये है की innova की वेटिंग पीरियड 8 महीने से 12 महीने तक पहुँच गयी है। ऐसे में कस्टमर कंपनी के बीच रिश्ता खराब न हो, और संतुलन बना रहे इसलिए बुकिंग को रोक दिया गया है। 

innova hycross exterior

Innova Hycross के किन मॉडल की बुकिंग रोकी गयी 

कंपनी की बताई गयी जानकारी के अनुसार Toyota Innova Hycross के टॉप वैरिएंट ZX और ZX (O) वैरिएंट की बुकिंग रोक दी है। टॉप मॉडल की वेटिंग पीरियड 1 से 1.5 साल या उससे ज्यादा होती जा रही थी। इसलिए इन टॉप वैरिएंट के लिए कस्टमर को थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 

हालाँकि, innova hycross के पेट्रोल और अन्य मॉडल की बुकिंग अभी भी खुली हुई है। नुकसान केवल उनका है जो टॉप वैरिएंट खरीदने का विचार कर रहे थे।  

कंपनी ने क्या कहा 

innova hycross interior and exterior

कंपनी ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर 2022 में लांच हुई नई innova hycross ने शानदार एंट्री की है। इसलिए कस्टमर भी उसे खरीदने के लिए लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। लेकिन आपूर्ति न हो पाने के कारण हमें ये बुकिंग बंद करनी पड़ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम वापिस इसे शुरू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और बहुत जल्दी आपके पास ये गुड न्यूज़ आ जाएगी। 

Toyota Innova Hycross क्यों है खास 

नयी innova SUV को लेकर कस्टमर की हर एक जरूरत को पूरी करती है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में ये पूरी तरह कम्पलीट है। हाईटेक फीचर्स, मस्कुलर बम्पर, LED हेडलाइट, प्रीमियम इंटीरियर्स, सेफ्टी फीचर्स सभी कुछ है इस SUV में। 

innova hycross sunroof

फिफ्थ जनरेशन 2.0 इंजन, हाइब्रिड वैरिएंट 184 bhp पावर के साथ आता है। जो एक बीस्ट है। कुछ मॉडल में फुल साइज सनरूफ भी दिया जा रहा है। इंफोटेनमेंट के लिए लगभग 10 इंच का शानदार म्यूजिक सिस्टम भी दिया जा रहा है। 

इन्ही सब कारणों की वजह से इसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। कंपनी जल्दी ही दोबारा बुकिंग शुरू करेगी ,हम जानकारी आप तक जरूर पहुंचायेंगे।

गलती से भी न खरीदें मारुती Ignis और Wagon R, NCAP Crash Test 2023 में मिली सबसे बुरी रेटिंग, पढ़ें पूरी खबर

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


1 thought on “Toyota Innova Hycross की बुकिंग 8 अप्रैल से रोकी गयी, कंपनी ने बताई ये वजह”

Leave a Comment

‘हनुमान जी’ के लिए खाली रहेगी 1 सीट हर थिएटर में Realme 11 Pro 5G, 100MP कैमरा, प्रीमियम Curved डिज़ाइन Realme 11 Pro Plus 5G भारत में लांच, 200MP OIS कैमरा, 20X Zoom 2000 के नोट बिना ID के बदल सकेंगे-SBI इन दिनों अदा का ही है हर दिल पर राज