50MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी Samsung Galaxy F14 5G लांच, जाने कीमत

सैमसंग ने F सीरीज में अपना नया फोन लांच कर दिया है, जिसने आते ही सारी कंपनियों को झटका दे दिया है। Samsung Galaxy F14 5G बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी क्या खूबियां है और इसकी क्या कीमत है और कितने वैरीअंट में आपको देखने को मिलेगा और कब SALE स्टार्ट होगी इन सभी बातों की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Samsung Galaxy F14 5G Specification

Galaxy F14 5g डिस्प्ले और कलर 

इस फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्पले दिया जा रहा है जो 90 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। सेल्फी कैमरे के लिए वॉटर ड्रॉप नॉच इसमें दी गयी है। Galaxy F14 5g को 3 कलर ग्रीन, पर्पल और ब्लैक में ख़रीदा जा सकता है। 

Galaxy F14 कितने 5G बैंड पर काम करेगा 

Galaxy F14 को 13 5g बैंड पर काम करने के लिए बनाया गया है। जिसके माध्यम से यूजर बिना किसी रुकावट के HD वीडियो स्ट्रीम कर पाएंगे, हाई स्पीड ब्राउज़िंग कर पाएंगे साथ ही डाउनलोड करने में भी मज़ा आ जायेगा।  

Whatsapp New Feature 2023: विंडोज डेस्कटॉप से मल्टीपल वीडियो कॉल

Samsung F14 5g Camera

सैमसंग के इस फोन में बहुत ही शानदार कैमरा मिलने वाला है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो या सेकेंडरी लेंस है। अगर हम सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का एक शानदार सेल्फी कैमरा कंपनी द्वारा दिया जा रहा है।

F14 5g प्रोसेसर और OS

सबसे अच्छी बात इस फ़ोन की ये है कि इस सेगमेंट में पहली बार हुआ है कि कोई कंपनी 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर दे रही है। जो फ़ोन को मल्टीटास्किंग के लिया आसान बनाएगा। ये फ़ोन Android 13 बेस्ड ONE UI कोर 5.1 OS पर काम करेगा। साथ ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम को 2 बार अपग्रेड और 4 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट कंपनी आपको देने वाली है। 

बैटरी और चार्जर

अगर आपने एक फोन ले लिया तो आपको पावर बैंक की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि एक फोन खुद चलता फिरता पावर बैंक है इसमें 6000mAh की एक दमदार बैटरी आपको मिलने वाली है। इस फोन को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए भी परमिशन मिली है और ये 25 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग तक सपोर्ट करेगा। 

samsung galaxy f14 5g

Samsung Galaxy F14 5G Price and Variants

Samsung Galaxy F14 5G को 2 वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है। 4GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12990/- रखी गयी है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को 14490/- की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

Samsung Galaxy F14 5G Sale (Buy Online)

इस फ़ोन की 30 मार्च के दिन दोपहर 12 बजे पहली Sale होगी। जो भी कस्टमर इसे खरीदना चाहते हैं वो Flipkart या फिर Samsung E  Store से इसे खरीद सकेंगे। हालाँकि कुछ स्टोर्स पर ऑफलाइन भी इसे खरीदा जा सकेगा।

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज