Realme Narzo N55: 12 अप्रैल को होगा लांच, सस्ते फोन में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Realme Narzo N55: रियलमी ने भारत में अपने N सीरीज के फ़ोन को लांच करने की पूरी योजना बना ली है। 12 अप्रैल दोपहर 12 बजे इसे एक इवेंट के माध्यम से लांच किया जायेगा। Realme Narzo N55 को लेकर कंपनी काफी प्रमोशन भी करते नज़र आ रही है, इसके लिए एक स्पेशल पेज बनाया गया है और realme narzo n55 amazon quiz भी बहुत चर्चा में है। आइये जानते हैं इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में 

Realme Narzo N55 Features

अभी तक इस फोन के ऑफिसियल फीचर्स तो सामने नहीं आए हैं, लेकिन जो इसका लुक सामने आया है उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बहुत ही यूनिक डिजाइन वाला मोबाइल है। और इसमें पीछे की तरफ 2 कैमरे दिखाई दे रहे हैं,जिन्हें सर्कुलर कटआउट के साथ डिज़ाइन किया गया है। साथ में LED फ़्लैश भी आप देख सकते हैं।

Realme Narzo N55

इस फोन को इस सेगमेंट का सबसे स्लिम मोबाइल भी माना जा रहा है। मोबाइल की मोटाई 7.89mm होगी जो बहुत कम है।

फ़ोन के राइट साइड में ऊपर की तरफ वॉल्यूम बटन उसके जस्ट नीचे पावर बटन दिया गया है। 

Realme Narzo N55 Launch date in India

अमेज़न साइट की मानें तो हर दिन इसके कुछ फीचर्स को रिवील किया जायेगा। 7 अप्रैल के दिन भी कुछ नया सामने आएगा। 10 अप्रैल के दिन भी नया खुलासा होगा। पूरी तरह से इसकी लॉन्चिंग डेट 12 अप्रैल दोपहर 12 बजे की जायेगी।

कितने वैरिएंट में लांच हो सकता है 

Realme Narzo N55 को 4 वैरिएंट में लांच किया जा सकता है। जिसमे 4GB + 64GB, 4GB + 128GB, 6GB + 64GB और 6GB + 128GB शामिल हो सकते हैं। अभी तक इसके प्राइम ब्लू कलर को रिलीज़ किया है। इसमें 2 और कलर आपको मिल सकते हैं। 

Online Gaming App: सरकार बैन कर सकती है ऑनलाइन बेटिंग एप्प

Online Betting App

Realme Narzo N55 Price

अभी तक इस फ़ोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रियलमी का ये फ़ोन मिड रेंज ही होगा। अगर लोवेस्ट वैरिएंट की कीमत को देखें तो 12000 से 13000 में ये आपको मिल सकता है। वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 17000 से 18000 के बीच हो सकती है। 

Relame Narzo Amazon Special

Realme Narzo सीरीज को अमेज़न स्पेशल के रूप में प्रमोट किया जाता है। इसलिए अमेज़न पर लगातार इस फ़ोन को देखा जा रहा है। अगर आप भी इसका फर्स्ट लुक देखना कहते हैं तो इस लिंक को विजिट करिये : Realme Narzo N55 Amazon

Realme Narzo N55 के लांच होने के बाद हम इस फ़ोन की विस्तृत जानकारी आपको इस पेज पर उपलब्ध कराएँगे। बस बने रहिये हमारे साथ। 

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


1 thought on “Realme Narzo N55: 12 अप्रैल को होगा लांच, सस्ते फोन में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स”

Leave a Comment

‘हनुमान जी’ के लिए खाली रहेगी 1 सीट हर थिएटर में Realme 11 Pro 5G, 100MP कैमरा, प्रीमियम Curved डिज़ाइन Realme 11 Pro Plus 5G भारत में लांच, 200MP OIS कैमरा, 20X Zoom 2000 के नोट बिना ID के बदल सकेंगे-SBI इन दिनों अदा का ही है हर दिल पर राज