Realme 11 Pro 5G: Realme ने ग्लोबली मोबाइल मार्केट पर बहुत बड़ा कब्जा जमा रखा है और वह ऐसी प्राइस में से फोन लांच करता है, कि लोगों की जरूरत पूरी हो जाती है। ऐसा ही realme ने फिर किया है।
Realme लेकर आया है अपनी नयी सीरीज Realme 11 Pro. आइये जानते हैं इस शानदार mobile के फीचर्स, कीमत, Sale Date.
Table of Contents
Realme 11 Pro Sale Date
Realme 11 Pro का जबसे पहला लुक सामने आया है, लोग इसके दीवाने हो गए हैं। इसे 8 जून को लांच किया जा रहा है और साथ ही इस फ़ोन की early access sale भी इसी दिन है। हालाँकि कस्टमर 9 जून से इसे प्रीबुकिंग के माध्यम से भी खरीद सकेंगे। इसका ऑनलाइन पार्टनर Flipkart है जहाँ से इसे आप खरीद सकते हैं।
Realme 11 Pro 5g डिस्काउंट ऑफर
इस दमदार फ़ोन को ऑनलाइन खरीदने पर Flipkart Rupee 1000 का डिस्काउंट दे रहा है। ये डिस्काउंट सिर्फ SBI और HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ही मिलेगा।
Realme 11 Pro 5g Specification
Launch date | 8 June 2023 |
OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) | Android 13 |
प्रोसेसर | Mediatek Dimensity 7050 |
बैक कैमरा | 100MP + OIS, (2MP) |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
वीडियो | 4K 30FPS & Full HD 60FPS |
बैटरी | 5000 mAh |
डिस्प्ले | 6.7 Inches Curved (Full HD+ OLED) |
रिफ्रेश रेट | 120hz |
चार्जर | 67 Watt |
RAM | 8/12 |
Storage | 128/256 |
Price | 23999-27999 |
Realme 11 Pro Design
Realme 11 Pro का डिज़ाइन 11 प्रो प्लस से मिलता जुलता ही है। बैक साइड में 3 कैमरा नजर आ रहे हैं जो एक सर्कल डिज़ाइन में बहुत ही शानदार तरीके से इनबिल्ट किये गए हैं । Realme की Batching बैक साइड पर साफ़ दिख रही है। Realme 11 प्रो का ये बैक डिज़ाइन Gucci के फॉर्मर डिज़ाइनर ने बनाया है। बैक कैमरा के पास ही LED flash भी दिखाई दे रहा है। इस फ़ोन में आपको Full HD+ OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ बहुत ही फ़ास्ट रिस्पांस देगी।

इस फ़ोन के फ्रंट डिज़ाइन को काफी प्रीमियम लुक दिया है। curved डिस्प्ले के साथ डॉट नॉच इसको काफी रिच फील करवाते हैं। इसके बैक में एक खास लेदर फिनिश दी गयी है जो बहुत ही Rich Element है।
Camera
realme के 11 सीरीज की सबसे खास बात है उसका कैमरा। Realme 11 pro 5g camera 100MP (with OIS) का है इसमें भी Samsung का सेंसर है। जो काफी शानदार क्वालिटी की picture क्लिक करता है साथ ही 20X Zoom के साथ बढ़िया फोटोज देता है। इसके साथ 2MP का ultrawide लेंस भी है।
इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा में भी दम है जो 16MP का है जिसमें भी Samsung का सेंसर लगाया गया है।
Battery
Realme 11 सीरीज एक स्टैण्डर्ड बैटरी पैक के साथ लांच किया गया है। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। Fast Charging का सपोर्ट भी मिलेगा Realme 11 pro 5g में 67 watt का चार्जर दिया है जो बहुत फ़ास्ट है। Realme के फ़ोन्स में ज्यादातर बैटरी 4500 से 5000 mAh में ही आती हैं।
Processor
Realme 11 सीरीज इस सेगमेंट के बेस्ट प्रोसेसर Dimensity 7050 से लेस है। जिसका Antutu स्कोर 547276 आता है, जो बहुत ही शानदार है। जो android 13 पर काम करेगा और 3 बड़े अपडेट के लिए भी इसे बनाया गया है।
Variant
Realme 11 सीरीज में दो फ़ोन लांच किये जा रहे हैं एक है 11 Pro 5G और दूसरा है 11 Pro Plus 5G. इन दोनों ही फ़ोन में 8/12 GB RAM का ऑप्शन दिया गया है लेकिन स्टोरेज की बात करें तो Pro वाले मॉडल में सिर्फ 256 GB का ही विकल्प मिलने वाला है।
Realme 11 Pro 5G Price
8+128 GB वैरिएंट की कीमत 25,999/- रखी गयी है जिसे पहली सेल में 23,999/- की ऑफर प्राइस में ख़रीदा जा सकेगा।
8+256 GB वैरिएंट की कीमत 27,999/- रखी गयी है जिसे पहली सेल में 24,999/- की ऑफर प्राइस में ख़रीदा जा सकेगा।
12+256 GB वैरिएंट की कीमत 30,999/- रखी गयी है जिसे पहली सेल में 27,999/- की ऑफर प्राइस में ख़रीदा जा सकेगा।
2 thoughts on “Realme 11 Pro 5G भारत में लांच, 100MP कैमरा, प्रीमियम curved डिज़ाइन”