Realme 10 Launch: Realme ने भारत पर और सारे विश्व के मोबाइल मार्केट पर बहुत बड़ा कब्जा जमा रखा है और वह ऐसी प्राइस में से फोन लांच करता है। कि लोगों की जरूरत पूरी हो जाती है। ऐसा ही कुछ वो फिर से करने जा रहा है।
Realme लेकर आ रहा है अपनी नयी सीरीज Realme 10. आइये जानते हैं इस शानदार mobile के फीचर्स, कीमत, Launch Date ।
Launching Date
Realme 10 का एक फोटो वायरल क्या हो गया, लोगों ने इस फ़ोन को सर्च करना शुरू कर दिया। Realme ने भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दी है, इस फ़ोन को 9 नवंबर के दिन Live Event के माध्यम से लांच किया जायेगा। Realme 10 का एक फोटो वायरल क्या हो गया, लोगों ने इस फ़ोन को सर्च करना शुरू कर दिया। Realme ने भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दी है, इस फ़ोन को 9 नवंबर के दिन Live Event के माध्यम से लांच किया जायेगा। हालाँकि अभी ये ग्लोबली लांच होगा और इसे बहुत जल्द भारत में लांच के लिए भी तैयार किया जायेगा।
Realme 10 Design First Look

Realme 10 का डिज़ाइन बहुत ही शानदार दिखाई दे रहा है। बैक साइड में 2 कैमरा नजर आ रहे हैं। Realme की Batching बैक साइड पर साफ़ दिख रही है। Realme 10 का डिज़ाइन काफी कुछ Realme 9i जैसा समझ आ रहा है। बैक कैमरा के पास ही LED flash भी दिखाई दे रहा है। इस फ़ोन में आपको सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ बहुत ही फ़ास्ट रिस्पांस देगी।
Camera
Twiiter पर आये Realme के ऑफिसियल ट्वीट की मानें तो इसमें 50 MP का Colour AI कैमरा आपको मिलने वाला है। पिछले कुछ समय से realme mid रेंज में बहुत अच्छे कैमरा फ़ोन लांच कर रहा है। इसकी पिछली सीरीज की बात करें तो Realme 9 Pro+ मॉडल में भी 50MP का AI कैमरा आया था जिसमे Sony का सेंसर था। हो सकता है इस बार भी सेंसर वही हो या शायद अपग्रेड भी हो सकता है।

फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Battery
Realme 10 एक स्टैण्डर्ड बैटरी पैक के साथ लांच किया जायेगा। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। Fast Charging का सपोर्ट तो मुझे लगता है कि जरूर दिया जायेगा। Realme के फ़ोन्स में ज्यादातर बैटरी 4500 से 5000 mAh में ही आती हैं।
Processor
Realme 10 इस सेगमेंट के बेस्ट प्रोसेसर Super Powered MediaTek के Helio G99 से लेस है। जिसका Antutu स्कोर 4,00,086 आता है, जो बहुत ही शानदार है। इसकी RAM 8 GB मिलेगी लेकिन ये Dynamic है मतलब आप इसकी इंटरनल मेमोरी को भी RAM के साथ जोड़ पाएंगे। इसकी मदद से आप अधिकतम 8 GB तक RAM और एक्सपेंड कर सकेंगे, इस तरह TOTAL RAM 8+8 = 16 GB हो जाएगी।

Price
इसकी कीमत 15000-20000 के बीच हो सकती है, हालाँकि कुछ मॉडल 30000 तक भी जा सकते हैं। ये सभी जानकारी Realme 10 के लिए दी गयी है, लेकिन कंपनी इस सीरीज में 4G और 5G मॉडल लांच करेगी। साथ ही आपको Realme 10 pro या 10 Pro+ जैसे मॉडल भी देखने को मिल सकते हैं।