Pushpa 2 The Rule, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर आएगा टीज़र

Pushpa 2 the rule फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक आज सामने आ गया है। फिल्म को ऑफिसियल ट्विटर हैंडल एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे अल्लू अर्जुन का जबरदस्त लुक सामने आया है। साथ ही इस 20 सेकंड के वीडियो में एक ही बात बोली जा रही है की ‘Where is Pushpa’ . 

इस पहले लुक के सामने आते ही पूरे सोशल मीडिया पर पुष्पा ही छाया हुआ है। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते है तो निचे दी गयी लिंक से देख सकते हैं। 

Pushpa 2 the rule में अल्लू अर्जुन का नया लुक यहाँ देखें:  https://www.youtube.com/watch?v=JG-u9rNLq50

Pushpa 2 The Rule

आज के इस 20 सेकंड्स के वीडियो में क्या दिखाया है 

पुष्पा को तिरुपति जेल से भागते हुए दिखाया गया है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए पछे पड़ी है। वहीं बीच में से कहीं आवाज़ आती है कि “पुष्पा कहाँ है ?” ट्विटर के ऑफिसियल हैंडल पर इस फर्स्ट लुक बहुत सी अलग अलग भाषाओं में रिलीज़ किया गया है। 

Official टीज़र 7 अप्रैल को आएगा 

अल्लू अर्जुन का 7 अप्रैल को जन्मदिन है, इसीलिए मेकर्स ने इस डेट को Pushpa 2 The Rule के टीज़र के लिए चुना है। 7 अप्रैल को दोपहर 4:05 बजे इसे रिलीज़ किया जायेगा।  फैंस आज के इस 20 सेकंड के फर्स्ट लुक को लेकर इतने उत्साहित हैं तो सोचने वाली बात है कि 7 अप्रैल को तो पुष्पा की आंधी चलेगी। 

Pushpa The Rise 

पुष्पा का पहला पार्ट 2021 में रिलीज़ हुआ था और इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। फर्स्ट पार्ट के हिंदी version ने ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म को सभी भाषा के लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना थी। इनका ‘श्रीवल्ली’ सांग कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हुआ था। 

Kiccha Sudeep को मिली धमकी, BJP के प्रचार के लिए सहमति देने की बात की थी

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज