Poco C51: लांच हुआ 5000 mAh की बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Poco ने C सीरीज में अपना नया फोन लांच कर दिया है, जिसने आते ही सारी कंपनियों को झटका दे दिया है। POCO C51  बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी क्या खूबियां है और इसकी क्या कीमत है और कितने वैरिएंट में मिलेगा और कब SALE स्टार्ट होगी इन सभी बातों की जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलने वाली है।

Poco C51 Specification

POCO C51 डिस्प्ले और कलर 

इस फोन में 6.52 इंच का फुल HD+ IPS दिया जा रहा है जो 60Hz का रिफ्रेश रेट और 120Hz का टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगी। सेल्फी कैमरे के लिए वॉटर ड्रॉप नॉच इसमें दी गयी है। इस फ़ोन रॉयल ब्लू और पावर ब्लैक 2 कलर ऑप्शन में लांच किया गया है। 

POCO C51 5G बैंड पर काम करेगा ?

पोको C51 एक 4G मोबाइल है। इसलिए यह किसी भी तरह के 5g बैंड को सपोर्ट नहीं करेगा। 

Poco C51 Camera

Poco के इस फोन में एक रेगुलर कैमरा मिलने वाला है जिसमें 08 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। अगर हम सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 05 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा कंपनी द्वारा दिया जा रहा है, जिससे वीडियो कालिंग भी की जा सकती है। 

poco c51

Poco c51 प्रोसेसर और OS

सबसे खास बात इस फ़ोन की ये है कि इस सेगमेंट में कंपनी ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SOC प्रोसेसर दे रही है। जो फ़ोन को मल्टीटास्किंग के लिया आसान बनाएगा। ये फ़ोन Android 13 बेस्ड गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

बैटरी और चार्जर

अगर आपने एक फोन ले लिया तो आपको अच्छा खासा 2 दिन तक का बैटरी बैकअप मिलने वाला है। 5000mAh की एक दमदार बैटरी आपको मिलने वाली है। इस फोन को चार्जिंग सपोर्ट के लिए 10 वाट की माइक्रो USB चार्ज दिया जा रहा है। हो सकता है आपको इसमें रिमूवेबल बैटरी भी मिले। 

POCO C51 Price and Variants

पोको सी51 को सिर्फ 1 वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में ये आपको मिलेगा। 3GB की वर्चुअल रैम को मिलाने पर ये फ़ोन टोटल 7GB तक की टर्बो रैम पर फ़ास्ट वर्क करेगा।   

Poco c51 price: कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रूपए रखी है, लेकिन 10 अप्रैल को होने वाली पहली सेल में आप इसे मात्र 7,799 रूपए में खरीद पाएंगे।  

Poco C51 Buy Online

इस फ़ोन की 10 अप्रैल के दिन दोपहर 12 बजे पहली Sale होगी। जो भी कस्टमर इसे खरीदना चाहते हैं वो Flipkart से इसे ले सकते हैं। हालाँकि कुछ स्टोर्स पर ऑफलाइन भी इसे खरीदा जा सकेगा। 

Flipkart से इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें :- Poco C51 Buy Online

Poco c51 features (अन्य फीचर्स) 

  • इस फ़ोन के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। 
  • इयरफोन कनेक्ट करने के लिए 3.5 mm का जैक भी दिया जा रहा है। 
  • इसमें डुअल 4G VoLTE, WIFI, ब्लूटूथ v5, GPS जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 
50MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी Samsung Galaxy F14 5G लांच, जाने कीमत
Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज