पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। PNB अपने ग्राहकों के लिए PNB WhatsApp Banking की नयी सुविधा लेकर आया है। इस सुविधा का उपयोग कोई भी इंसान कर सकता है चाहे वो PNB का कस्टमर हो या न हो। पंजाब नेशनल बैंक व्हाट्सप्प बैंकिंग सर्विस (PNB WhatsApp Banking) के माध्यम से बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करेगा। ये सर्विस कैसे काम करेगी? आपको इसे कैसे एक्टिव करना है ?
अगर आपका अकाउंट इस बैंक में है तो आपको क्या क्या सर्विस व्हाट्सप्प पर मिलेंगी ? और अगर आपका अकाउंट इस बैंक में नहीं है तो आप किन सर्विसेज का लाभ उठा पाएंगे ??
इन सभी सवालों के जवाब में आपको इस ब्लॉग में देने जा रहा हूँ वो भी स्टेप बाय स्टेप।
PNB के कस्टमर को PNB WhatsApp Banking से क्या सर्विस मिलेंगी
जिसका पहले से ही PNB बैंक में अकाउंट है उनको कुछ खास सर्विस जैसे कि बैलेंस enquiry, Last 5 transaction, नयी चेक बुक की रिक्वेस्ट और Stop Cheque जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी। ये सभी सर्विस 24*7 उपलब्ध रहेंगी। हालाँकि बैंक ने बताया है कि कुछ समय बाद वो अपनी सर्विसेज में नयी चीज़ों को भी add करेगा, जिससे उसके existing कस्टमर को बहुत फायदा होने वाला है। इनका लाभ उठाने के लिए आपका Whatsapp मोबाइल नंबर PNB बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है।

जिनका PNB में अकाउंट नहीं है और जिनका अकाउंट है उनकी common services
ये सर्विस दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है जिनका बैंक में अकाउंट नहीं है वो भी इसे यूज़ कर सकेंगे। इसमें शामिल है:
- ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना
- बैंक deposit/Loan से जुडी जानकारी
- डिजिटल प्रोडक्ट्स
- NRI सर्विस
- ATM/Branch की लोकेशन पता करना
Moonlighting kya hai, क्या आपको भी कम्पनी JOB से निकाल सकती है ?
PNB Whatsapp Banking सर्विस को एक्टिवेट कैसे करें Step by Step
PNB Whatsapp Banking Service को एक्टिवेट करने के लिए +91-9264092640 (pnb whatsapp banking number) इस मोबाइल नंबर को अपनी कांटेक्ट लिस्ट में Add करना होगा। जिस नंबर से आप बैंक में रजिस्टर हैं उस नंबर से Hi, Hello etc. इस तरीके का कोई मैसेज इस नंबर पर भेजना होगा। बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भी भेजेगा क्यूंकि वो आपको वेरीफाई करेगा, इससे आगे बढ़ने से पहले कस्टमर को बैंक के नाम के आगे इस तरह () का ग्रीन टिक लगा हुआ जरूर वेरीफाई करना होगा ताकि उनसे कोई फ्रॉड न कर सके।
आइये इस जानकारी को Steps में समझते हैं
PNB whatsapp banking number: +91-9264092640
Step 1: +91-9264092640 इस नंबर को मोबाइल के कांटेक्ट में Save कर लें।
Step 2: Hi/Hello का मैसेज अपने रजिस्टर नंबर से इस पर भेजें।
Step 3: मैसेज भेजते ही आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा वो Send करें

Step 4: बैंक के नाम के आगे Green Tick का निशान जरूर चेक करें
Step 5: इसके बाद आपको Menu का ऑप्शन दिख जायेगा, अपनी जरूरत के अनुसार आप शुरू कर सकते हैं