PNB WhatsApp Banking हुई लांच, जानें Step by Step यूज़ करने का तरीका

पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। PNB अपने ग्राहकों के लिए PNB WhatsApp Banking की नयी सुविधा लेकर आया है। इस सुविधा का उपयोग  कोई भी इंसान कर सकता है चाहे वो PNB का कस्टमर हो या न हो। पंजाब नेशनल बैंक व्हाट्सप्प बैंकिंग सर्विस (PNB WhatsApp Banking) के माध्यम से बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करेगा। ये सर्विस कैसे काम करेगी? आपको इसे कैसे एक्टिव करना है ?

अगर आपका अकाउंट इस बैंक में है तो आपको क्या क्या सर्विस व्हाट्सप्प पर मिलेंगी ? और अगर आपका अकाउंट इस बैंक में नहीं है तो आप किन सर्विसेज का लाभ उठा पाएंगे ??

इन सभी सवालों के जवाब में आपको इस ब्लॉग में देने जा रहा हूँ वो भी स्टेप बाय स्टेप।     

PNB के कस्टमर को PNB WhatsApp Banking से क्या सर्विस मिलेंगी

जिसका पहले से ही PNB बैंक में अकाउंट है उनको कुछ खास सर्विस जैसे कि बैलेंस enquiry, Last 5 transaction, नयी चेक बुक की रिक्वेस्ट और Stop Cheque जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी। ये सभी सर्विस 24*7 उपलब्ध रहेंगी। हालाँकि बैंक ने बताया है कि कुछ समय बाद वो अपनी सर्विसेज में नयी चीज़ों को भी add करेगा, जिससे उसके existing कस्टमर को बहुत फायदा होने वाला है। इनका लाभ उठाने के लिए आपका Whatsapp मोबाइल नंबर PNB बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है।

pnb whatsapp banking number

जिनका PNB में अकाउंट नहीं है और जिनका अकाउंट है उनकी common services

 ये सर्विस दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है जिनका बैंक में अकाउंट नहीं है वो भी इसे यूज़ कर सकेंगे। इसमें शामिल है:

  • ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना 
  • बैंक deposit/Loan से जुडी जानकारी  
  • डिजिटल प्रोडक्ट्स 
  • NRI सर्विस 
  • ATM/Branch की लोकेशन पता करना 

Moonlighting kya hai, क्या आपको भी कम्पनी JOB से निकाल सकती है ?

PNB Whatsapp Banking सर्विस को एक्टिवेट कैसे करें Step by Step  

PNB Whatsapp Banking Service को एक्टिवेट करने के लिए +91-9264092640 (pnb whatsapp banking number) इस मोबाइल नंबर को अपनी कांटेक्ट लिस्ट में Add करना होगा। जिस नंबर से आप बैंक में रजिस्टर हैं उस नंबर से Hi, Hello etc. इस तरीके का कोई मैसेज इस नंबर पर भेजना होगा। बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भी भेजेगा क्यूंकि वो आपको वेरीफाई करेगा, इससे आगे बढ़ने से पहले कस्टमर को बैंक के नाम के आगे इस तरह (YYuLzjZJVAqqmuZZ8ck1weh3VhkKdL4uznvx79D6eiS n6Doz9nXrVocPQLXas4X l0M9ZbiGNkaOFWlB6pvviHlA7ydnSz9Njs6lug9nDwGlZQ7mROMdjlAjfYP5hSwHuaofFY07qYiqJGJpPjRuCYlLFRaShQdZF4GncLqRZ PR6nWVjrcELts6g) का ग्रीन टिक लगा हुआ जरूर वेरीफाई करना होगा ताकि उनसे कोई फ्रॉड न कर सके।

आइये इस जानकारी को Steps में समझते हैं 

PNB whatsapp banking number: +91-9264092640

Step 1: +91-9264092640 इस नंबर को मोबाइल के कांटेक्ट में Save कर लें। 

Step 2: Hi/Hello का मैसेज अपने रजिस्टर नंबर से इस पर भेजें।  

Step 3: मैसेज भेजते ही आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा वो Send करें   

pnb whatsapp banking

Step 4: बैंक के नाम के आगे Green Tick का निशान जरूर चेक करें 

Step 5: इसके बाद आपको Menu का ऑप्शन दिख जायेगा, अपनी जरूरत के अनुसार आप शुरू कर सकते हैं 

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज