Pathaan Teaser Out: शाहरुख़ खान ने जन्मदिन पर अपने फैंस को दिया तोहफा

Pathaan Teaser Out: शाहरुख खान ने अपनी नई मूवी पठान का टीज़र उनके जन्मदिन के मौके पर आज रिलीज कर दिया उसको देखकर fans बहुत ही खुश नजर आए और उनके डायलॉग को भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शाहरुख खान काफी समय से इस मूवी की तैयारी में थे, किसी ना किसी वजह से इस मूवी को लेकर दिक्क्त आ रही थी। लेकिन अब शाहरुख खान ने इस टीज़र के माध्यम से क्लियर कर दिया कि बहुत ही जल्दी वह इस मूवी को थियेटर में रिलीज करने जा रहे हैं। 

pathaan release date

करीब 1 मिनट 24 सेकेंड के इस टीज़र में शाहरुख खान का एक्शन देखते ही बन रहा है जॉन अब्राहिम से उनकी फाइट देखकर समझ आ रहा है कि हो सकता है जॉन इब्राहिम इस मूवी में विलेन का रोल कर रहे हो। पठान मूवी के टीज़र की स्टार्टिंग में कुछ ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे कि शाहरुख खान किसी कैद में हो और उनसे कोई सवाल कर रहा है कि क्या वह जिंदा है और फिर शुरुआत होती है उनके डायलॉग से की “पठान जिंदा है”

pathaan teaser out

Pathaan Release Date

इस Pathaan टीज़र  में एक और डायलॉग का बहुत फेमस होता हुआ नजर आ रहा है जिसमें शाहरुख़ खान बोलते हैं कि “कुर्सी की पेटी बांध लीजिये” इससे उन्होंने यह संदेश दिया है कि बहुत ही जल्दी यह मूवी थिएटर में आएगी उसके लिए 25 जनवरी 2023 की डेट अभी तक फाइनल की गई है। शाहरुख खान आज 2 नवंबर 2022 के दिन 57 साल के हो गए हैं उसी की ख़ुशी में उन्होंने अपनी इस नई मूवी का ऐलान किया इससे पहले उनकी लास्ट मूवी Zero थी जो 2018 में आई थी। 

Pathaan Cast

पठान मूवी में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। उनके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहिम भी इस मूवी में रहेंगे इसके अलावा सबसे दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान का cameo रोल इसमें हो सकता है। जैसे ही पठान मूवी का टीजर रिलीज हुआ वह यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा साथ ही साथ ट्विटर पर भी वह नंबर वन ट्रेंडिंग में आ गया इससे पता चलता है कि शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग अभी भी बहुत ज्यादा है। 

john abraham in pathaan

शाहरुख खान ने खुद ट्वीट करके बताया की टीज़र आउट हो गया है। साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी की, इस मूवी को 25 जनवरी 2023 को थिएटर में रिलीज़ किया जायेगा। बॉलीवुड भी अब साउथ की तरफ मुड़ रहा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पठान मूवी को हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जायेगा।

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

राहुल गाँधी को हुई 2 साल की सजा, जा सकती है सदस्य्ता मात्र 7000! की कीमत में Nokia ने लांच किया ये शानदार फ़ोन Hyundai Verna 2023, लांच होते ही बनी सबकी चॉइस भाईजान को मिली जान से मारने की धमकी Zwigato देखने जा रहे हैं, तो ये रिव्यु जरूर पढ़ें