Netflix Password Sharing Feature: Netflix लगातार अपने प्लान अपडेट करते रहता है और इसी को जारी रखते हुए उसने एक नया फीचर रोलआउट किया है जिसमें अगर आप एक्जिस्टेंस Netflix यूजर है और अपना Netflix पासवर्ड किसी दूसरे को शेयर करते हैं तो उसमें आपको एक्स्ट्रा पैसे चार्ज किए जाएंगे।
दरअसल पूरा मामला यह है कि पिछले काफी समय से Netflix के यूजर कम होते जा रहे हैं उसका सबसे बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि एक ही पासवर्ड को दो या तीन लोग शेयर कर लेते हैं और वह नया प्लान नहीं खरीदते हैं। Netflix इन यूजर्स के लिए एक बड़ी परेशानी बन कर सामने आया है क्योंकि अब कोई भी पासवर्ड शेयर करने पर आपको पैसे देने पड़ेंगे आप फ्री में Netflix Subscription का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
Netflix Password Sharing Charge in India
Netflix को पिछले 2 क्वार्टर से से लगातार घाटा हो रहा है और करीब 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर उसको छोड़ कर जा चुके हैं ऐसे में कंपनी लॉस को कवर करने के लिए पासवर्ड शेयरिंग चार्ज का नया रूल लेकर आई है। इसे आप अपनी फैमिली, फ्रेंड्स को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको उसके लिए कंपनी $3 से $5 के बीच में चार्ज कर सकती है। जो भारत में लगभग 250 से 400 रूपए के करीब होता है।

वहीं दूसरी तरफ Netflix ने एक नया बेसिक प्लान भी लॉन्च किया है, जिसको नेटफ्लिक्स ने नाम दिया है “विद एड्स बेसिक प्लान” इसमें आपको 5 मिनट के ऐड दिखाए जाएंगे हर 1 घंटे में।
Netflix को क्या नुकसान है
आप जानते ही होंगे की हर किसी के पास OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं होता है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे फ्रेंड या फैमिली मेंबर्स से उनकी आईडी का पासवर्ड मांगते ताकि वह भी सेव ओटीटी प्लेटफॉर्म यूज कर सके वह भी बिना कोई पैसे खर्च किये। एक ही अकाउंट में 3 या 4 लोग सब्सक्रिप्शन एन्जॉय कर रहे होते हैं। इन सभी चीजों की वजह से Netflix को काफी नुकसान हो रहा था।

Netflix वर्ल्ड का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म है लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। एक तरफ नेटवर्क से यूजर लगातार कम होते नजर आ रहे हैं करीब 10 से 15 लाख यूजर्स अभी हाल ही में कम हुए हैं। दूसरी तरफ Amazon Prime Video अपने प्लान्स की प्राइस बढ़ाता जा रहा है और वहां सब्सक्रिप्शन भी बढ़ रहे हैं। Netflix का पूरे ग्लोबल मार्केट में 35% से ज्यादा OTT शेयर है और होना भी चाहिए क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट के मामले में Netflix की लाइब्रेरी सबसे ज्यादा बड़ी है।
Netflix Password Sharing चार्ज कबसे एक्टिव होगा
कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि Netflix जनवरी 2023 की शुरुआत से ही पासवर्ड शेयरिंग चार्ज वसूलना शुरू कर देगा और यह काफी बड़े लेवल पर होगा। इसके लिए Netflix एक नया फीचर लेकर आने वाला है, जिसका नाम है “नेटफ्लिक्स प्रोफाइल ट्रांसफर” इसके अंदर अगर आप किसी को पासवर्ड शेयर करना चाह रहे हैं तो उसका एक सब अकाउंट बनाना पड़ेगा और इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा।
1 thought on “Netflix Password Sharing | भारत में कंपनी लेगी एक्स्ट्रा पैसे”