गलती से भी न खरीदें मारुती Ignis और Wagon R, NCAP Crash Test 2023 में मिली सबसे बुरी रेटिंग, पढ़ें पूरी खबर

NCAP Crash Test 2023: Global NCAP ने अभी हाल ही में भारत की लगभग 45 कारों पर सिक्योरिटी, सेफ्टी का टेस्ट किया और उसका जो रिजल्ट सामने आया है वह आपको चौंका देगा। आज हम आपको NCAP क्रैश टेस्ट 2023 की लिस्ट में जो गाड़ियां भारत में सबसे बेस्ट है सेफ्टी के मामले में उनकी जानकारी देने जा रहे हैं।

पहले लोग गाड़ी के फीचर्स आदि चीजों को देखकर और उसकी कीमत को देखकर खरीद लिया करते थे। लेकिन आजकल कार की सेफ्टी को भी काफी इंपॉर्टेंस दी जा रही है, यही वजह है कि टाटा की गाड़ियां कहीं ना कहीं ज्यादा बिकना शुरू हो गई है क्योंकि उनमें सेफ्टी फीचर्स मारुति से अपेक्षा ज्यादा बेहतर होते हैं। 

Global NCAP Crash Test 2023 (सेफ्टी रेटिंग)

ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट 2023 के रिजल्ट आ चुके हैं और इस रिजल्ट के मुताबिक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों ने बहुत ही बुरा प्रदर्शन किया है जिसमें सबसे बुरी स्थिति मारुति सुजुकी की ऑल्टो और वैगनआर की है। 

इस टेस्ट के माध्यम से फ्रंट, और साइड में हुई इंपैक्ट को अच्छी तरह से जांचा जाता है। एडल्ट सेफ्टी के साथ-साथ चाइल्ड सेफ्टी को भी नजर रखते हुए टेस्ट को अच्छी तरह से परफॉर्म किया जाता है ताकि बच्चों की भी सुरक्षा का कार बनाने वाले ध्यान रख सके। 

PhonePe ने लांच किया ई कॉमर्स App

किस कार को मिली सबसे अच्छी रेटिंग 

Volkswagen Virtus और Škoda Slavia इन दोनों कारों को NCAP टेस्ट में सबसे टॉप पर स्थान मिला है। एडल्ट सेफ्टी के मामले में इन दोनों कारों को 34 में से 29.71 मार्क्स मिले हैं तथा 5 स्टार की रेटिंग दी गई है। वही बात करें चाइल्ड सेफ्टी की तो 49 में से 42 अंक इनको मिले हैं जो 5 स्टार की रेटिंग के साथ हैं। इसलिए ओवरऑल यह दोनों कारें भारत की सबसे सेफेस्ट कार मानी जा रही हैं और फॉक्सवैगन, स्कोडा तो शुरू से ही नंबर वन पर चलती है। 

VW Virtus and Skoda Slavia

कौन सी कार हुई इस टेस्ट में फेल

ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट 2023 में सबसे बुरी स्थिति मारुति सुजुकी की कारों की है उनकी 4 कारों को 1 स्टार ही दिया गया है उनके नाम है Maruti S Presso, WagonR, Swift, Ignis. ये जो 1 स्टार की रेटिंग है यह एडल्ट सेफ्टी के मामले में मिली है। अगर हम चाइल्ड सेफ्टी की बात करें तो इन चार में से तीन गाड़ियों को सिर्फ 0 स्टार ही दिया गया है। इतनी बुरी रेटिंग के साथ बनने वाली गाड़ियां होने के बाद भी लोग इन्हें प्रेफर करते हैं तो सिर्फ इसलिए क्यूंकि इनकी कीमत कम और माइलेज ज्यादा होता है। 

ncap crash test 2023

क्या है दूसरी कारों की स्थिति

Car safety ratings 2023: दूसरी गाड़ियों की लेटेस्ट सेफ्टी जानने के लिए आप इस लिस्ट को देख सकते हैं। 

RankGlobal NCAP Crash Test 2023Adult Safety RatingChild Safety Rating
1.Volkswagen Virtus5⭐⭐⭐⭐⭐5⭐⭐⭐⭐⭐
2.Skoda Slavia5⭐⭐⭐⭐⭐5⭐⭐⭐⭐⭐
3.Volkswagen Taigun5⭐⭐⭐⭐⭐5⭐⭐⭐⭐⭐
4.Skoda Kushaq5⭐⭐⭐⭐⭐5⭐⭐⭐⭐⭐
5.Mahindra XUV700 – 2 Airbags5⭐⭐⭐⭐⭐4⭐⭐⭐⭐
6.Tata Punch – 2 Airbags5⭐⭐⭐⭐⭐4⭐⭐⭐⭐
7.Mahindra Scorpio-N5⭐⭐⭐⭐⭐3⭐⭐⭐
8.Tata Nexon – 2 Airbags5⭐⭐⭐⭐⭐3⭐⭐⭐
9.Honda City (4th Gen) – 2 Airbags4⭐⭐⭐⭐4⭐⭐⭐⭐
10.Kia Carens – 6 Airbags3⭐⭐⭐3⭐⭐⭐
11.Maruti Suzuki Ertiga – 2 Airbags3⭐⭐⭐3⭐⭐⭐
12.Hyundai Creta – 2 Airbags3⭐⭐⭐3⭐⭐⭐
13.Kia Seltos – 2 Airbags3⭐⭐⭐2⭐⭐

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


2 thoughts on “गलती से भी न खरीदें मारुती Ignis और Wagon R, NCAP Crash Test 2023 में मिली सबसे बुरी रेटिंग, पढ़ें पूरी खबर”

Leave a Comment

‘हनुमान जी’ के लिए खाली रहेगी 1 सीट हर थिएटर में Realme 11 Pro 5G, 100MP कैमरा, प्रीमियम Curved डिज़ाइन Realme 11 Pro Plus 5G भारत में लांच, 200MP OIS कैमरा, 20X Zoom 2000 के नोट बिना ID के बदल सकेंगे-SBI इन दिनों अदा का ही है हर दिल पर राज