Maruti Suzuki Jimny: मारुती ने अपनी बहुत समय से प्रतीक्षित SUB SUV Jimny को ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन लांच कर दिया है। लांच के बाद से ही लगातर बुकिंग हो रही है और अब तक 4000 से ज्यादा लोग इस कार को बुक कर चुके हैं।
क्या है इस जिम्नी की खासियत, क्यों लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं?
कितनी कीमत में इसे ख़रीदा जा सकता है, क्या फीचर्स रहेंगे ?
इन सब बातों के बारे में आगे बात करते हैं आइये चलिए
Maruti Suzuki Jimny 5 Door
मारुती ने NEXA के साथ एक और नयी गाडी मार्किट में उतार दी है जिसका नाम है Jimny. देखने में आपको महिंद्रा थार जैसा लुक देगी लेकिन क्या सच में ये उसे टक्कर दे पायेगी ?
ये तो इस कार के मार्केट में आने के बाद ही पता चलेगा। इसे एक रफ एंड टफ suv बोला जा रहा है। इसमें 5 गेट हैं जिसकी वजह से लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंस स्कूटर भारत में लांच हुआ
Maruti Nexa Jimny Models
मारुती ने जिम्नी के 2 वैरिएंट्स लांच किये हैं जीटा और अल्फा। इन दोनों ही वैरिएंट्स को मारुती की Nexa डीलरशिप के माध्यम से मार्केट में लाया गया है। 2 दिनों के अंदर ही इस गाडी ने 3000 से ज्यादा की सफल बुकिंग कर ली थी। महिंद्रा थार से compare होने वाली ये गाडी कितनी किफायती है ये तो वक़्त ही बताएगा।
Maruti Jimny Exterior (एक्सटीरियर)
जिम्नी की डिज़ाइन काफी आकर्षक है आइये इसके एक्सटीरियर को समझते हैं इन पॉइंट्स में
- इसे क्लैमशेट्ट बोनट और पहले से ज्यादा ऑप्टीमाइज़्ड बम्पर से सजाया गया है।
- इसकी छत्त पर प्रैक्टिकल ड्रिप रेल डिज़ाइन बनाया गया है जो इसको अट्रैक्टिव बनाता है।

- इस SUV में led हेडलैंप दिए गए हैं जो वॉशर (led लाइट्स को साफ़ करने के लिए पानी) फीचर के साथ मिलने वाले हैं।
- क्रोम प्लेटेड क्रोम डिज़ाइन बनाया गया है जिसमे 5 स्लॉट्स देखने को मिलेंगे
- टायर के साथ हाई इंटेंसिटी वाले एलाय व्हील्स को लगाया गया है।
- मारुती जिम्नी के 7 कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलेंगे
Maruti Jimny Interior (इंटीरियर)
आइये जरा देखते हैं मारुती ने ऐसा क्या दिया है इस कार में जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे
- इसके इंटीरियर (Maruti Jimny Interior) को काफी स्पोर्टी लुक दिया है और दवा किया जा रहा है कि सरफेस स्क्रैच रेसिस्टेंट है मतलब इसकी बॉडी पर स्क्रैच नहीं आएगा।
- सीट्स का डिज़ाइन देखने में बहुत रिच लुक दे रहा है और काफी कम्फर्टेबल फील भी दिलाता है।
- इसमें 9 इंच का स्मार्ट प्ले+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो आपके सफर को सुहाना बना देगा
- ARKAMYS के ‘सराउंड सेंस’ वाला म्यूजिक सिस्टम सिर्फ अल्फा वैरिएंट में मिलेगा।

- सेफ्टी के तौर पर 6 airbags से लेस है जबरदस्त गाडी।
- इसके अल्फा मॉडल में क्रूज कण्ट्रोल भी दिया गया है।
- एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
- पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज, यूटिलिटी बॉक्स और भी बहुत कुछ इसमें मिलने वाला है।
Nexa Jimny Engine & Gearbox (इंजन और गियरबॉक्स)
k सीरीज 1.5 लीटर इंजन से लेस ये गाडी आपको कभी निराश नहीं करेगी। इसमें एक आइडियल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गयी है। मारुती जिम्नी में 2 गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं या तो आप 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जा सकते हैं या फिर 4 स्पीड आटोमेटिक वाला ले सकते हैं।
Maruti Suzuki Jimny Price in India
मारुती की इस कार की कीमत 10 लाख से लेकर 12 लाख के आसपास हो सकती है। जिस हिसाब से इसके फीचर्स हैं और इंटीरियर को भी अच्छा बनाया है तो रेंज इतनी ही होगी।
बुकिंग और वेटिंग पीरियड
वेटिंग पीरियड की सच्चाई ये है कि अभी अभी मारुती ने और भी गाड़ियां लांच की है जैसे की ग्रैंड विटारा जिसके लिए काफी लम्बी वेटिंग चल रही है। ऐसे में इस नयी गाड़ी को 3 से 6 महीने तक की वेटिंग होगी ये कहना गलत नहीं होगा। इसके बावजूद लोगों ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
अगर आप भी इसे बुक करना चाहते हैं तो इस ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं: Official Website