Kiccha Sudeep को मिली धमकी, BJP के प्रचार के लिए सहमति देने की बात की थी

Kiccha Sudeep: कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप को अभी हाल ही में धमकी भरा लेटर मिला है इसमें उनके प्राइवेट वीडियो को पब्लिक करने की बात की गई है। जैसी यह बात सामने आई है तब से पूरे कन्नड़ और साउथ में हड़कंप मच गया है। उनके मैनेजर ने इसके लिए बेंगलुरु में केस भी दर्ज करवा दिया है पुलिस प्रशासन भी जल्द से जल्द आरोपी को ढूंढने में लग गई है। 

केस हुआ दर्ज 

केस को बैंगलोर के पुत्तनहल्ली में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। सूत्रों की माने तो उन्हें यह लेटर उनके घर में किसी ने पहुंचाए थे जो बाद में उनको मिले। उनके मैनेजर का कहना है कि उनके खिलाफ मानसिक प्रताड़ना हुई है और उनकी इमेज को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए उनकी रिक्वेस्ट है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए। 

लांच हुई सरकारी ई कॉमर्स PhonePe PINCODE app, कुछ ही घंटों में होगी डिलीवरी

बीजेपी का प्रचार कर सकते हैं 

Kiccha Sudeep (किच्चा सुदीप) कर्नाटक में बीजेपी की तरफ से प्रचार कर सकते हैं और इसी वजह से यह मामला और भी तूल पकड़ रहा है। जब से उनकी नाम की घोषणा या उनके नाम के बारे में चर्चा की जा रही है कि वह बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे तब से थोड़ा और भी इंपोर्टेंट हो जाता है। 

kiccha sudeep

CCB भी इन्वॉल्व हो सकती है 

मामले की गंभीरता को सीनियर अधिकारी भी समझ रहे हैं। आरोपी के खिलाफ आपराधिक तथा जानबूझकर किए गए अपमान को मद्देनजर रखते हुए उसकी तलाश की जा रही है। वहीं अगर और भी विशेष ध्यान दें इस पर गिर जाए तो कई सीनियर अधिकारी इसको और भी ज्यादा गंभीरता से लेने के लिए क्राइम ब्रांच में भी इस केस को भेज सकते हैं जिसे सीसीबी बोला जाता है। 


1 thought on “Kiccha Sudeep को मिली धमकी, BJP के प्रचार के लिए सहमति देने की बात की थी”

Leave a Comment

‘हनुमान जी’ के लिए खाली रहेगी 1 सीट हर थिएटर में Realme 11 Pro 5G, 100MP कैमरा, प्रीमियम Curved डिज़ाइन Realme 11 Pro Plus 5G भारत में लांच, 200MP OIS कैमरा, 20X Zoom 2000 के नोट बिना ID के बदल सकेंगे-SBI इन दिनों अदा का ही है हर दिल पर राज