Jio Customer Care Number हिंदी में

आज के समय में Jio Company का हर जगह बोलबाला है, और उसका रीज़न है कम price में अच्छी services provide करना। लेकिन कुछ लोगों को कभी कभी बहुत दिक्कतें भी आती हैं तो वो Jio से Contact करने की सोचते हैं हर किसी को Contact Detail मिल नहीं पाती है। 

इसलिए यहाँ हम उन सभी लोगों के लिए Jio के सभी तरह के Contact Details लेकर आये हैं ताकि आप आसानी से उनसे बात कर सकें। 

Jio Care:-

Jio की सर्विस के लिए आप Monday to Sunday 24 घण्टे में कभी भी contact कर सकते हैं, आइये देखते हैं किस सर्विस के लिए क्या Jio Customer Care Number है:-

Jio से जुड़ने की जानकारी के लिए1860-893-3333
रिचार्ज प्लान, डेटा बैलेंस, वैलिडिटी, रिचार्ज कन्फर्मेशन और ऑफर्स के लिए1991
किसी प्रश्न के लिए 199
शिकायतों के लिए198
Jio के अलावा अन्य नंबरों के लिए1800-889-9999
सिम चालू करने और डेटा सेवाओं दोनों को activate करने के लिए phone verification 1977
अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पर सहायता के लिए (केवल विदेश में रोमिंग के समय ही उपलब्ध)+917018899999 (charges applicable)

JioFi, JioPhone और LYF Mobile के लिए Jio Customer Care Number:-

  • इसके लिए आप सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे के बीच में कभी भी बात कर सकते हैं और किसी भी दिन

 Number:- 1800-890-9999

Jio एंटरप्राइज मोबिलिटी एंड बिजनेस सॉल्यूशन Jio Customer Care Number:-

  • आप Monday to Sunday 24 घण्टे में कभी भी contact कर सकते हैं:-
    • एंटरप्राइज मोबिलिटी सर्विसेज-1800-889-9333
    • एंटरप्राइज कनेक्टिविटी सर्विसेज & बिज़नेस सॉल्यूशन-1800-889-9444
    • नए बिज़नेस कनेक्शन-1800-889-9555

Jio Fiber के लिए customer care number:-

  • आप Monday to Sunday 24 घण्टे में कभी भी contact कर सकते हैं:

Number:- 1800-896-9999

Online शॉपिंग के लिए Jio Customer Care Number:-

  • इसके लिए आप सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे के बीच में कभी भी बात कर सकते हैं

Number:- 1800-893-3399

Jio का Customer Care Whatsapp Number:- 

  • Jio ने सिर्फ 2 सर्विसेज के लिए whatsapp number दिए हैं जो नीचे listed हैं, अन्य किसी भी सर्विस के लिए आप call या mail कर सकते हैं।
  • Mobility के लिए :-7000770007
  • Jio Fiber के लिए:-7000570005

Jio की कुछ जरुरी E-mail Ids:-

  • नए बिज़नेस कनेक्शन के लिए – business@jio.com
  • Online Shopping से जुड़े किसी भी सवाल के लिए – shop@jio.com
  • सुरक्षा (Security) से जुड़े सवाल के लिए – jio.bugsreporting@jio.com

ज्यादा जानकारी के लिए आप Jio की इस official website को visit कर सकते हैं:- https://www.jio.com/en-in/help-support/contact-us#/

हमारा उद्देश्य सिर्फ आप लोगों तक सरल भाषा में जानकारी उपलब्ध कराना है, ये सभी detail jio की official website से ली गयी है, company कभी भी number change या update कर सकती है। इसके लिए आपको company की official website को ही देखना ठीक रहेगा।

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

Vivo X100 पहला ऐसा मोबाइल जिसमें मिलेंगे ये खास फीचर्स NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार