iPhone 5G Update India: Apple ने भारत में 5G सर्विस देने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए वह अपना Beta प्रोग्राम लांच करने जा रहा है जिससे अगले हफ्ते से भारत में iPhone Users के लिए भी 5G स्टार्ट हो जाएगा। इसके लिए रिलायंस Jio तथा Airtel की सर्विसेस यूज़ की जाएगी।
Apple iPhone iOS16 बीटा प्रोग्राम की नयी अपडेट लेकर आ रही है। इसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के तहत 5G नेटवर्क को रोलआउट करने की तैयारी भी हो रही है आपको पता ही होगा कि अभी 1 महीने पहले ही भारत में पहली 5G सर्विस शुरू की गई है उसके जस्ट बाद Apple आईफोन ने भी अनाउंसमेंट कर दी है।
भारत में कौन से iPhone 5G Update को सपोर्ट करेंगे
- iPhone 12
- iPhone 12 mini
- iPhone 12 pro
- iPhone 12 pro max
- iPhone SE (3rd Gen)
- iPhone 13
- iPhone 13 mini
- iPhone 13 pro
- iPhone 13 pro max
- iPhone 14
- iPhone 14 plus
- iPhone 14 pro
- iPhone 14 pro max

iPhone 5G Update Apple Beta प्रोग्राम क्या है
दरअसल बीटा प्रोग्राम एक किसी सर्विस को शुरू करने के पहले टेस्टिंग जैसा होता है इसमें कुछ सर्विसेज कुछ मॉडल के लिए अवेलेबल कराई जाती है। जैसे ही वह सक्सेसफुली रन करने लग जाती हैं तो इस बीटा प्रोग्राम को बंद करके बाकी सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाता है। बीटा प्रोग्राम के तहत कंपनी पहले फीडबैक लेगी कि उसकी सर्विसेज कैसे चल रही है कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। इन सारी चीजों के बाद दिसंबर तक वह फाइनली 5G सर्विसेस iPhone के ऊपर दिए गए मॉडल्स पर सपोर्ट करेंगे।
यह भी पढ़ें: Netflix भारत में लेगा पासवर्ड शेयर करने के पैसे
गवर्नमेंट के अनुसार दिसंबर के महीने तक ऊपर बताये गए सभी iPhone 5G सपोर्ट कर सकेंगे।
Apple बीटा सर्विस में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ नहीं करना है आपकी Apple आईडी इसमें आपको एंटर करनी पड़ेगी कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को आपको मानना पड़ेगा और फिर आप इसका यूज़ कर पाएंगे।