आप सभी को ये जानकर आश्चर्य होगा कि अब आप जल्द ही बैंक व ATM मशीन से बिना क्रेडिट/डेबिट Card के पैसा निकाल सकेंगे इसके लिए आपको UPI Payment App का यूज़ करना पड़ेगा। RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) ने बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकालने को लेकर नया नियम जारी किया है। यह सुविधा देश के सभी बैंक और ATM मशीनों में उपलब्ध करायी जाएगी। How To Withdraw Cash From Atms Using Upi इसके बारे में आप सब कुछ जानेंगे बस इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।
रिजर्व बैंक ने 19 मई को एक सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों में यह सुविधा जल्द से जल्द शुरू करने को कहा है। सर्कुलर में RBI ने कहा है कि सभी बैंक, ATM नेटवर्क और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स (WLAOs) अपने ATM पर इंट्रॉपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) की सुविधा उपलब्ध कराएं। इस सुविधा का लाभ UPI के जरिए लिया जायेगा।
Table of Contents
RBI का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं :
https://www.rbi.org.in/scripts/NotificationUser.aspx?Id=12321&Mode=0
अब आपको घर से बाहर जाते समय ATM ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से कैश निकाल सकेंगे। बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लगातार पहल कर रहा है।
अभी तक हम सभी क्यूआर कोड (QR Code) का इस्तेमाल दुकान या मॉल में कुछ समान खरीदने के लिए करते आये हैं, लेकिन अब आप एटीएम (ATM) से पैसे भी क्यूआर कोड (QR Code) के जरिए निकाल पाएंगे।
https://gyanitota.com/how-to-make-upi-payments-without-internet-connection-using-upi-123pay/
क्या है ये UPI Cash Withdrawal?
- ATM से पैसा निकालने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
- यह सुविधा 24×7 पूरे देश में उपलब्ध रहेगी।
- इस सिस्टम के जरिए मोबाइल पिन जनरेट करना होगा।
- कैश लेस कैश विड्रॉल सुविधा में UPI के जरिए ट्रांजैक्शन पूरा होगा।
- यह सुविधा सिर्फ खुद से पैसा निकालने पर रहेगी।
- अभी तक सभी बैंकों में यह सुविधा नहीं है।
- इसमें 5 हजार की ट्रांजैक्शन लिमिट है।
- आपको अपने कार्ड से जुडी किसी भी इनफार्मेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- बस आपको UPI के माध्यम से QR Code Scan करना होगा और UPI Pin डालते ही आपको आपके पैसे ATM से मिल जायेंगे।
कैसे बिना Card के निकलेंगे पैसे आइये जानते हैं Step By Step: (How To Withdraw Cash From Atms Using Upi let’s know step by step)
- बिना कार्ड के पैसे निकलने के लिए आपको ATM मशीन पर जाकर उस पर Withdrawal का ऑप्शन चुनना होगा।
- इसके बाद ATM की स्क्रीन पर UPI का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद ATM पर QR कोड डिस्प्ले होगा।
- अपने मोबाइल में उपलब्ध किसी भी UPI Payment App को खोंले और उससे इस QR कोड को स्कैन करें।
- इसके बाद आपको कितने पैसे निकालना हैं उस अमाउंट को वहां एंटर करें।
- इसके बाद आपको अपना UPI पिन डालकर Proceed बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका पैसा ATM से Withdrawal हो जाएगा।
RBI ने बिना कार्ड के ATM से पैसे निकालने की सुविधा क्यों शुरू की:
बैंकिंग ट्रांजैक्शन को अधिक सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सुरक्षित बनाने के लिए रिजर्व बैंक ने UPI Payment App से या Cardless ATM Transaction की सुविधा शुरू की। इसके ट्रांजैक्शन से न तो कार्ड क्लोनिंग की समस्या आती है और न ही फ्रॉड का डर होता है। अगर आप कार्ड क्लोनिंग नहीं जानते हैं तो में आपको बता देता हूँ शार्ट में, ATM के touchpad पर फ्रॉड करने वाले लोग एक डिवाइस के माध्यम से आपके ATM की सारी डिटेल निकल लेते हैं और फिर उसका मिसयूज करते हैं। आपके कार्ड नंबर से लेकर आपके ATM Pin की भी जानकारी उन तक पहुँच जाती है।
इन सभी Fraud से बचने के लिए RBI ने UPI के माध्यम से ATM से पैसा निकालने की इस योजना की शुरुआत की है।
1 thought on “बिना Card के ATM से निकाल पाएंगे पैसे UPI की मदद से, जानें Step By Step पूरी प्रोसेस (How To Withdraw Cash From Atms Using Upi)”