गौतम अडानी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कैसे बने विश्व के दूसरे सबसे अमीर, बचपन, कुल संपत्ति, नेटवर्थ, बिज़नेस, कंपनी (Gautam Adani Biography in Hindi) (Gautam Adani Net Worth 2022, Family, Company) (Gautam Adani second richest men in the world)
Gautam Adani Biography in Hindi: गौतम अडानी जिनकी नेटवर्थ (gautam adani net worth) 2020 में महज 9 बिलियन डॉलर्स थी, लेकिन आज सिर्फ 2 साल बाद यह करीब 155 बिलियन डॉलर्स कैसे पहुँच गईं? अपनी इस नेट वर्थ से उन्होंने ना सिर्फ भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी जी को पीछे छोड़ा। बल्कि अभी कुछ समय पहले वे बिल गेट्स, वॉरन बफे और जेफ़ बेज़ोस जैसे फेमस बिलिनेयर्स से भी आगे निकल गए हैं, अब सिर्फ elon musk उनसे आगे हैं। इतने कम समय में अडानी जी के नेटवर्क के बढ़ने का मेन रीज़न क्या है ओर क्या ये तरक्की परमानेंट है? या फिर गौतम अडानी वापस से नीचे आ जाएंगे। इन सभी बातों को जानेंगे इस ब्लॉग पोस्ट में।
Table of Contents
Brief Introduction Gautam Adani Biography in Hindi (संक्षिप्त परिचय गौतम अडानी)
हम लोग गौतम अडानी की तुलना हमेशा मुकेश अंबानी के साथ करते हैं लेकिन सही मायनों में इनकी तुलना मुकेश अंबानी से नहीं बल्कि धीरूभाई अंबानी जी से करनी चाहिए। मैंने ऐसा क्यों कहा क्यूंकि गौतम अडानी भी धीरूभाई अंबानी की तरह ही फर्स्ट जेनरेशन एंटरप्रेन्योर हैं, यानी की गौतम अडानी जी के पास आ जो कुछ भी है वो उनके पिता या पुरखों से विरासत में नहीं मिला बल्कि इस पूरे बिज़नेस एम्पाइअर को उन्होंने खुद अपने बल पर खड़ा किया है। इस बात को समझने के लिए हम आपको गौतम अडानी की शुरुआती लाइफ और उनकी फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानकारी देते हैं।
गौतम अडानी की शुरुआती लाइफ और उनका फैमिली बैकग्राउंड (Gautam Adani’s early life and his family background)
गौतम अडानी जी 24 जून 1962 के दिन गुजरात के अहमदाबाद शहर में पैदा हुए थे। इनका पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी था। इनके पिता शांतिलाल अडानी जी का गुजरात में ही कपड़े का एक छोटा सा बिज़नेस था, लेकिन गौतम हटाने को अपने पिता के बिज़नेस में कोई इंटरेस्ट नहीं था। उनकी स्कूलिंग शेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल, अहमदाबाद, भारत में हुई। चूंकि वो अपनी लाइफ में शुरुआत से ही कुछ अलग और कुछ बड़ा करना चाहते थे। जिसकी वजहसे उन्होंने अपनी बीकॉम की पढ़ाई को भी बीच में ही छोड़ दिया था और 1978 के दौरान वह मुंबई जाकर डाइमंड सोर्टिंग का काम करने लगे थे।
इसके बाद से 1981 में इनके बड़े भाई मंसूक भाई अडानी ने इन्हें वापस अहमदाबाद बुला लिया क्योंकि उन्होंने प्लास्टिक का एक नया बिज़नेस शुरू किया था और इस बिज़नेस के लिए उन्हें अपने छोटे भाई गौतम की हेल्प चाहिए थी। दरअसल इस बिज़नेस में उन्हें हर महीने 20 टन PVC की जरूरत पड़ती थी जो कि ये भारत में उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। इसीलिए गौतम अडानी और उनके भाई ने यह फैसला लिया की वो बाहर के दूसरे देशों से PVC को इम्पोर्ट करेंगे और मैं आपको बता दूँ ये PVC इंपोर्ट करने के दौरान ही गौतम अडाणी को पहली बार इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेस के नियमों व कानूनों की जानकारी मिली थी।
गौतम अडानी के बिज़नेस की शुरुआत (Gautam Adani’s business & Company)
अपने PVC के काम के दौरान ही ही उन्होंने सीखा की इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिज़नेस किस तरह से किया जाता है और अपने इसी एक्सपिरियंस का ही फायदा उठाकर साल 1988 में उन्होंने Adani एक्सपोर्ट्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी शुरू कर दी और इस कंपनी को शुरू करने के बाद से ही गौतम अडानी ने फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और यही कंपनी अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी बनी।

वर्तमान में अडानी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज (adani group of companies) के अंदर बहुत सारी अलग अलग कंपनी शामिल है जो कि अलग अलग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में डील करती है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसी कंपनी के बारे में बतायेगे जिसकी बदौलत आज गौतम अडानी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए और पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर भी आ गए।
अडानी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज (Adani Group of Companies)
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड जो कि इस ग्रुप की सबसे पहली और सबसे बड़ी कंपनी है। ये कंपनी मुख्य रूप से कोल ट्रेडिंग, कोल माइनिंग और एअरपोर्ट ऑपरेशन्स जैसे हम करती है। इसके बाद से अडानी ग्रुप की दूसरी बड़ी कंपनी है।
अडानी पोर्ट्स एंड सेज़ (Adani Ports & SEZ) जिसे शोर्ट में APSEZ जी भी कहा जाता है। अब जैसा कि आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे की ये कंपनी पोर्ट ऑपरेटिंग का काम करती है और ये इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर कंपनी है। इसके अलावा इनकी अडानी पावर कंपनी पावर जेनरेशन डिस्ट्रिब्यूशन का काम करती है। Adani गैस बड़े शहरों में गैस डिस्ट्रिब्यूशन का बिज़नेस करती है।

अदानी ग्रीन एनर्जी पूरी दुनिया में ही सोलर ऐंड विंड एनर्जी जेनरेशन का काम करती है और अदानी विल्मर कंपनी एडिबल ऑइल बनाने का काम करती है इसको हम इस उदाहरण से अच्छे से समझ पाएंगे, इंडिया में बिकने वाला फेमस फार्च्यून Fortune फाइन ऑइल भी अडानी ग्रुप की इसी कंपनी का प्रॉडक्ट है और अभी हाल ही में अडानी विल्मर का IPO भी मार्केट में लाया गया था। जहाँ लोगों ने खूब पैसे इन्वेस्ट किये और अच्छी खासी कमाई भी की।
अडानी ग्रुप की एक्वायर कम्पनीज (companies acquired by adani group)
गौतम अडानी की सबसे खास बात यह है की ये जो भी काम करते हैं वो नेशनल या फिर इंटरनेशनल लेवल पर ही करते हैं और यही वजह है कि आज उन्होंने जिस भी इंडस्ट्री में एंटर किया हुआ है। ऑलमोस्ट सभी इंडस्ट्री में अडानी ग्रुप की कम्पनीज़ नंबर वन पर है और इतना ही नहीं गौतम अडानी अभी भी नयी नयी इंडस्ट्री में एंटर करके अपने बिज़नेस को बहुत तेज़ी से एक्सपेंड कर रहे हैं। अभी हाल ही में ACC और AMBUJA सीमेंट इन दोनों कम्पनीज़ को एक्वायर किया है। अगस्त 2022 में उन्होंने NDTV के मेजर शेयर होल्डर बन गए हैं। असल में शुरुआत से ही गौतम हटाने की ये स्ट्रैटिजी रही है कि जब भी उन्हें किसी इंडस्ट्री में प्रॉफिट दिखाई देता है तो फिर वो मौका मिलते ही उसमें एंटर कर लेते हैं। और यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में अडानी ग्रुप का बिज़नेस बहुत ही ज्यादा डाइवर्सिफाइ होते हुए दिखाई दिया है।
गौतम अडानी कैसे बने विश्व के दूसरे सबसे अमीर (How Gautam Adani became the second richest person in the world)
बहुत से लोगों का सवाल यही रहता है कि गौतम अडानी की नेटवर्थ (gautam adani net worth) आखिर अचानक से इतनी ज्यादा कैसे बढ़ गई? क्योंकि उनकी ये कम्पनीज़ तो कई सालों से चली आ रही है और ऐसा भी नहीं है कि इन कम्पनीज़ के सेल्स, रेवेन्यू या फिर प्रॉफिट में कोई बहुत बड़ा चेंज हुआ है। लेकिन फिर पिछले दो सालों में ऐसा क्या हो गया कि इनके नेट वर्थ 9 बिलियन डॉलर से बढ़कर 155 बिलियन डॉलर्स तक पहुँच गई। असल में ऐसा होने का रीज़न ये है की इन पिछले कुछ महीनों में अडानी ग्रुप के कम्पनीज़ के शेयर का प्राइस बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ा है। एग्जाम्पल के लिए अडानी टोटल गैस कंपनी की अगर बात करें तो मार्च 2020 में एक शेयर का प्राइस सिर्फ ₹82 था, जोकि इस समय बढ़कर ₹3600 के आसपास हो चुका है।

इन दो सालों में इस कंपनी का स्टॉक प्राइस करीब 4400% ऊपर गया है और ये वाकई में एक चौंकाने वाला फिगर है। ठीक इसी तरह 2 साल के अडानी ग्रुप की हर एक कंपनी का शेयर प्राइस बहुत तेजी से बढ़ा और यही वो वजह है कि गौतम अडानी की नेट वर्थ (gautam adani net worth) हमें एक दम से इतनी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दी है, लेकिन यह इनके स्टॉक प्राइस पर ही डिपेन्डेन्ट है। ऐसे में आगे चलकर इन कम्पनीज़ का शेयर प्राइस वापस से नीचे गिरता है तो फिर उसके साथी गौतम हटाने के नेटवर्थ (gautam adani net worth) भी कम होती चली जाएगी।
आज हमने Gautam Adani Biography in Hindi के बारे में जाना। ऐसी ही जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। किसी सुझाव या प्रश्न के लिए हमें कमेंट करें या हमें मेल करें
FAQs
गौतम अडानी की 1 दिन की कमाई कितनी है?
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की एक दिन की कमाए लगभग 30000 करोड़ रूपए है, हाल ही में उन्होंने 40000 करोड़ भी 1 दिन में कमाए थे।
गौतम अडानी पहले क्या करते थे?
वह मुंबई में डाइमंड सोर्टिंग का काम करते थे और बाद में PVC की जरूरत के लिए उन्होंने इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिज़नेस सीखा और फिर पीछे मुड़के नहीं देखा।
अडानी ने अपना पैसा कैसे कमाया?
पिछले कुछ महीनों में अडानी ग्रुप के कम्पनीज़ के शेयर का प्राइस बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ा है। मार्च 2020 में उनकी एक कंपनी का एक शेयर सिर्फ 82 रुपए का था, जोकि इस समय बढ़कर ₹3600 के आसपास हो चुका है।
बहुत अच्छी जानकारी है सर