Flipkart Flipverse kya hai | इन 7 Steps में घर बैठे पूरा मॉल घूम सकेंगे

Flipkart ने भी Metaverse की फील्ड में बहुत तेजी बना दी है उसने आज Flipverse नाम से अपना metaverse लांच कर दिया है। Flipverse kya hai, कैसे काम करेगा, क्या क्या लाभ इससे होंगे इन सब बातों को  जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें। 

Flipkart Flipverse कस्टमर को virtually शॉपिंग करने का ऑप्शन देगा। इसके माध्यम से कस्टमर अपने घर में बैठे हुए कहीं भी किसी भी मॉल में पहुँच सकेंगे। ये सारी सुविधाएं वहां मिल सकेंगी, जहाँ Flipverse का सपोर्ट होगा। Flipverse को अभी परमानेंटली लांच नहीं किया है ये सिर्फ पायलट version है और इसे 23 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। इसे अभी सिर्फ Android के लिए लांच किया गया है। ‘Flipverse’ Flipkart के एंड्रॉइड ऐप के फायरड्रॉप सेक्शन पर उपलब्ध होगा। जिसकी लिंक नीचे दी गयी है: https://firedrops.flipkart.com/flipverse.html

Flipkart Flipverse kya hai (Flipkart Metaverse) 

Flipkart Flipverse Web3 के अंदर शुरू की जाने वाली पहली कंपनी होगी। Flipkart कुछ ऐसा करने जा रहा है जिससे आप घर बैठे पूरा मॉल घूमकर आ जायेंगे। थोड़ा सा सोचने वाली बात तो है लेकिन अगर आपने Marvels की मूवीज देखी होंगी तो आप इसे आसानी से समझ सकेंगे। इसमें आप फिजिकली तो नहीं लेकिन फिर भी virtually shopping करने जा सकेंगे। Flipverse को इस तरह बने गया है कि वो किसी भी नार्मल स्मार्टफोन पर काम करेगा। Flipkart ने बताया कि Flipverse को वर्चुअल 3D एक्सपीरियंस क्लाउड की हेल्प से रन किया जा सकेगा और ये बहुत ज्यादा लोड नहीं बढ़ाएगा। 

आप कैसे Flipverse का यूज़ कर सकेंगे जानिये step by step 

  • Step-1: Flipverse की ऑफिसियल साइट पर जाएँ: https://firedrops.flipkart.com/flipverse.html
  • Step-2: Enter Flipverse बटन पर क्लिक करें, यहाँ आपको 2 स्कैनर दिखाई देंगे आप अपने मोबाइल से Android वाली स्कैनर को स्कैन करें 
  • Step-3: इसके बाद आपके फ़ोन में Flipkart की एप्प ओपन होगी और आपसे username बनाने का बोला जायेगा 
  • स्टेप 4- मेनू बटन पर टैप करें और फिर Flipverse को चुनें
Flipkart Flipverse kya hai
  • स्टेप 5- आपका अवतार फ्लिपकार्ट मेटावर्स में एंटर हो जाएगा। यहां आप Shor, Ajmal Perfumes और PUMA सहित अन्य ब्रांडों के उत्पादों को डिस्प्ले पर देख पाएंगे।
  • स्टेप 6- Flipverse में घूमने के लिए ऑन-स्क्रीन कण्ट्रोल का उपयोग करें।
  • स्टेप 7- उन प्रोडक्ट्स पर टैप करें जिनके बारे में आप अधिक जानना चाहते हैं। प्लेटफ़ॉर्म आपको ई-टेलर की साइट पर उपलब्ध किसी भी डील या डिस्काउंट का ऑप्शन भी देता है 

Flipkart अभी किन ब्रांड्स को दिखाएगी 

 इसके लिए Flipverse पर 100 से ज्यादा प्रोडक्ट को लिस्ट करने की योजना बनाई गयी है। Flipkart ने अभी तक 15 से अधिक ब्रांड के साथ प्लान बना लिया है। अब देखना ये है कि ये कितनी जल्दी पब्लिक यूजर के लिए उपलब्ध हो जायेगा। Flipverse की शुरुआत Puma, Noise, Nivea, Lavie, Tokyo Talkies, Campus, VIP, Ajmal Perfumes, Himalaya और Butterfly India जैसे ब्रांड्स के साथ की जा रही है। फ्लिपकार्ट इनके माध्यम से सिर्फ ट्रायल लेने जा रही है जो कुछ दिनों तक चलेगा, शायद 1 वीक तक।

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


2 thoughts on “Flipkart Flipverse kya hai | इन 7 Steps में घर बैठे पूरा मॉल घूम सकेंगे”

Leave a Comment

NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने इस राखी दें अपनी प्यारी बहना को ये उपहार Honda SP160 हुई लांच, मजबूत इंजन और बेहतरीन माइलेज