Drishyam 2 Review: धमाल मचा रहा है दृश्यम का 2nd पार्ट, climax सबसे शानदार

Drishyam 2 Review: 18 नवंबर शुक्रवार के दिन इंडियन थियेटर में दृश्यम का पार्ट 2 रिलीज हो चुका है। आते ही इस फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है लोग इस फिल्म की तारीफ है करते नहीं थक रहे हैं। 

जब Drishyam 2 का टीजर रिलीज हुआ था तब से फैंस इसके रिलीज़ होने का वेट कर रहे थे और जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई दर्शकों ने थिएटर्स के बाहर लाइन लगा रखी है। ऐसा कहा जा रहा है कि बहुत समय से बॉलीवुड में कोई अच्छी फिल्म नहीं आ रही थी जो दर्शकों को बांध के रख सके लेकिन यह फिल्म उस में सफल रही। 

Drishyam 2 शुरुआत

पार्ट 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहली मूवी छोड़ी गई थी जैसे कि आपको पता ही है कि अजय देवगन ने उस लड़के की लाश को गाड़ दिया था और उसके मां को उसकी लाश नहीं मिली थी तो अभी भी वह बस इंतजार में है कि कब उसे वह लाश मिल जाए। 

लड़के का पिता भी यही इंतजार कर रहा है की लाश मिले तो उसका अंतिम संस्कार हो सके। लेकिन ट्विस्ट यहां से शुरू होता है कि जो उसकी मां (ऑफिसर) थी, उसकी जगह एक नया ऑफिसर आ गया है जो उसकी मां से भी ज्यादा होशियार और चालाक है।    

Drishyam 2 Review Akshay Khanna

फिल्म लगातार दर्शकों को बांध कर रखती है जो नया ऑफिसर है मतलब कि अक्षय खन्ना वह अक्षय अजय देवगन के सामने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी तुलना बहुत अच्छी से की जा रही है। 

drishyam 2 review

अक्षय खन्ना ने तरुण अहलावत का रोल किया है जिसमें उन्हें मीरा देशमुख अर्थात तब्बू का दोस्त बताया है। मीरा अपने पति रजत कपूर के साथ बाहर रहने लगी है लेकिन फिर भी वह अपने बेटे की पुण्यतिथि पर गोवा वापिस आयी है। यही से फिल्म आगे बढ़ती जाती है। 

अभिषेक पाठक जिन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है उन्होंने अक्षय खन्ना को लेकर कोई भी गलती नहीं की क्योंकि जिस तरह का किरदार उन्होंने निभाया है दर्शक उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। 

फिल्म के सांग्स भी काफी अच्छे हैं जिन्हें आप सुन सकते हैं। साथ ही फिल्म का क्लाइमेट सबसे अच्छा रखा गया लेकिन वह मैं आपको यहां नहीं बताने वाला हूँ उसके लिए आपको यह मूवी जाकर देखनी चाहिए। 

Drishyam 2 casting

मूवी के कास्टिंग की और लेखन की बात करें तो मूवी बहुत हद तक सही साबित हुई है और तारीफ करना पड़ेगी निर्देशक अभिषेक पाठक की जो उन्होंने इसे इतनी अच्छी तरह से डायरेक्शन में बदला है।

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


1 thought on “Drishyam 2 Review: धमाल मचा रहा है दृश्यम का 2nd पार्ट, climax सबसे शानदार”

Leave a Comment

2000 के नोट बिना ID के बदल सकेंगे-SBI इन दिनों अदा का ही है हर दिल पर राज POCO F5 & F5 Pro भारत में लांच, जानिये कौन सा है आपके लिए बेस्ट पहली ई-बाइक जिसमे मिलेंगे गियर ‘AERA’ प्रीबुकिंग, फीचर्स न्यू Honda SP 125 लांच, जुड़ गए ये शानदार फीचर्स