दलाई लामा ने छोटे बच्चे से अपनी ‘जीभ चूसने’ को कहा, लोगों ने मचा दिया हंगामा, Dalai Lama Kissing Video

Dalai Lama Kissing Video: एक सार्वजनिक सम्मेलन के दौरान दलाई लामा एक छोटे बच्चे को किस करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं इसके बाद उन्होंने अपनी जीभ बहार निकालकर ‘जीभ चूसने’ के लिए भी कहा, आप नीचे दिए वीडियो में ये साफ़ देख सकते हैं। उनके इस वीडियो की वजह से पूरे सोशल मीडिया पर लाखों लोग नाराज नजर आ रहे हैं। 

Dalai Lama Kissing Video

आप इस वीडियो को देख सकते हैं और उसके बाद आप प्रतिक्रिया दें। 

लोगों ने क्या क्या प्रतिक्रिया दी 

पूरे ट्विटर पर लोग उनके खिलाफ बोलने लग गए हैं और उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कोई कह रहा है कि ये कैसे आध्यात्म गुरु हैं जो एक नाबालिग बच्चे से ऐसा करने को कह रहे हैं। कोई उन्हें ढोंगी बता रहा है। कुछ ने तो उन पर कार्यवाही करने तक की मांग की है। 

ये घटना कहाँ हुई 

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दलाई लामा चंडीगढ़ में एक बौद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, यहीं उन्होंने बच्चे को किस किया और उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

dalai lama kissing video

Image Credit: Rafael Goldstone Twitter video

पहले भी रहे हैं विवादों में 

दलाई लामा पहले भी बहुत बार विवादों में रह चुके हैं। 2019 में जब उनके उत्तराधिकारी के बारे में बात की गयी तब उन्होंने कहा था कि उनकी उत्तराधिकारी महिला होगी तो उसे आकर्षक होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने अपने शब्दों के लिए माफ़ी भी मांग ली थी। 

Toyota Innova Hycross की बुकिंग 8 अप्रैल से रोकी गयी, कंपनी ने बताई ये वजह

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

‘हनुमान जी’ के लिए खाली रहेगी 1 सीट हर थिएटर में Realme 11 Pro 5G, 100MP कैमरा, प्रीमियम Curved डिज़ाइन Realme 11 Pro Plus 5G भारत में लांच, 200MP OIS कैमरा, 20X Zoom 2000 के नोट बिना ID के बदल सकेंगे-SBI इन दिनों अदा का ही है हर दिल पर राज