Corona news in hindi: भारत में कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। ये खबर फैलने के बाद ही लगातार गवर्नमेंट आदेश दे रही हैं और कोरोनावायरस में कमी लाने के लिए सख्ती से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
पिछले कुछ महीनों से भारत में केस ना के बराबर आ रहे थे। 1 दिन में 10, 20, 50, या 100 लेकिन अभी लगातार 1 दिन में 2000, 3000 यहां तक कि 5000 – 6000 तक केसेस रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। अब देखना यह है कि गवर्नमेंट किस तरह से एक्शन लेती है लेकिन वहीं कुछ गाइड लाइन जारी जारी की गई है जो आपको जान लेना जरूरी है।
हालांकि कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी मौसमी है और इतनी ज्यादा खतरनाक नहीं है। लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली में बढ़ती हुई कोरोना वायरस की दर 18% को पार कर चुकी है जो एक चिंता का विषय है।
वैक्सीन पूरा इलाज नहीं
कोरोना वायरस के लगातार नए वैरिएंट्स के आने से उन लोगों के लिए खतरा भी बढ़ गया है जो वैक्सीन लगवा चुके हैं, जी हां आपने सही सुना वैक्सीन लगवा लेना कोरोनावायरस से बचने की 100% गारंटी नहीं है। इसलिए गवर्नमेंट ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि यात्रा करते समय, भीड़ भाड़ में जाते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
बूस्टर डोज के प्रति लापरवाही
वहीं भारत में बूस्टर डोज अभी तक बहुत ही कम लोगों ने लगवाया है और यह भी एक चिंता का विषय है क्योंकि यही लंबे समय तक आपको इस संक्रमण से बचा सकता है। कहीं ना कहीं गवर्नमेंट इस चीज को पूरा करने में विफल रही है अब जरूरत है तो जल्दी से जल्दी इस बूस्टर डोज़ को सभी लोगों तक पहुंचाने की।

कोरोना प्रतिबंध कम करना
पिछले कुछ महीनों में कोरोना प्रतिबंध लगभग खत्म किए जा चुके थे और जब से ये दोबारा आया है गवर्नमेंट एक्शन लेते हुए नजर आ रही है। लेकिन वह अपनी इस बात को भी छुपा रही है कि कहीं ना कहीं उसने पिछले कुछ महीनों में कोरोना के प्रति काफी लापरवाही की है, उसका रिजल्ट यह है कि अब लगातार केसेस बढ़ते जा रहे हैं। अब जरूरत है तो कोरोना के प्रति जरूरी प्रतिबंधों को दोबारा लागू करने की क्योंकि हम नहीं चाहते कि पहले की जैसी स्थिति दोबारा बने।
सबसे ज्यादा किसे नुकसान
अभी बढ़ रहे कोरोना वायरस से ज्यादा नुकसान उन लोगों को है जिन्होंने अभी तक वैक्सीन का एक भी डोज़ नहीं लगवाया है। इसके साथ ही बुजुर्ग लोग, बच्चे इन लोगों को कोरोना का खतरा ज्यादा है। इसके अलावा जो लोग किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारी या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी ज्यादा संभल कर रहने की सलाह गवर्नमेंट द्वारा दी जा रही है और हर जगह मास्क और सैनिटाइजर का यूज करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।