Avatar 2 Review in Hindi: धमाकेदार 3D सीन, शानदार VFX के साथ सुपरहिट

Avatar 2 Review in Hindi: जेम्स कैमरून ने जिस तरह से Avatar के पहले पार्ट में सबको बांधकर रखा था ठीक उसी तरह उन्होंने Avatar 2 में भी किया है। जेम्स वर्तमान में सबसे बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक हैं। आज के इस पोस्ट में हम Avatar 2 का रिव्यु करने जा रहे हैं जो आपको बताएगा की फिल्म कितनी अच्छी है या बुरी। 

Avatar 2 Review in Hindi Story 

फिल्म की कहानी अवतार के पिछले पार्ट से ही शुरू होती है। पहले की तरह ही पेंडोरा पर धरती के इंसान नजर बनके बैठे हैं और उसे हड़पना चाहते हैं। वैज्ञानिकों की नजर वहां की कीमती खनिज पदार्थों पर रहती है। 

इसीलिए इस मिशन को पूरा करने के लिए एक अफसर को तैयार किया जाता है जो पहले पार्ट में मर चुका था। इसी अफसर का अवतार बनाकर उसे वहां भेजा जाता है जो उन नीले इंसानों की खोज करने लगता है। 

Avatar 2 Review in Hindi

इसके बाद वो अफसर को उनको ढूंढकर खत्म करने की कोशिश करता रहता है हीरो को भी इसका एहसास हो जाता है कि दुश्मन ज्यादा ताकतवर है और वो उनसे बचने के तरीके सोचता रहता है। पूरी कहानी इसी लड़ाई के आसपास घूमती नजर आती है। 

डायरेक्टर ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि हीरो जो पिछले पार्ट में पेंडोरा में ही रहने लग गया था वो अपने आपको कैसे एडजस्ट कर रहा है। 

Avatar 2 Direction

Avatar 2 डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है फिल्म को सुपरहिट कराने के लिए। हर एक एहसास को कवर किया है चाहे वो प्यार, दुःख, सरप्राइज कुछ भी क्यों न हो। वैसे तो ये फिल्म 192 मिनट्स की है जी हाँ 3 घंटे से ज्यादा की। 

लेकिन आप जब फिल्म देखने बैठेंगे तो आपको पता नहीं चलेगा कि कब ये टाइम निकल गया और आपको 3 घण्टे भी बहुत कम लगने लगेंगे। 

Avatar 2 Cast

सैम वर्थिंगटन अवतार के लीड रोल जेक सुली की भूमिका निभाने के बाद एक सुपरस्टार बन गए है।

और इस के अलावा इन सभी ने अच्छा काम किया है। 

जेक सुली के रूप में सैम वर्थिंगटन

जो सलदाना नेतिरी के रूप में

कर्नल माइल्स क्वार्च के रूप में स्टीफन लैंग

किरी के रूप में सिगोरनी वीवर

केट विंसलेट रोनाल के रूप में

लायल वेनफ्लीट के रूप में मैट जेराल्ड

पार्कर सेल्फ्रिज के रूप में जियोवन्नी रिबसी

डॉ इयान गारविन के रूप में जेमाइन क्लेमेंट

एडी फाल्को जनरल फ्रांसिस अरडमोर के रूप में

Avatar 2 VFX & New Technology

सबसे बढ़िया पार्ट है कि इतना शानदार VFX शूट किया है कि आपको लगेगा ही नहीं की आप रियल नहीं देख रहे। अंडरवाटर सीन इस फिल्म में आपके सबसे फेवरिट होने वाले हैं। कुछ ऐसी टेक्नोलॉजीज का भी यूज़ किया है जिसे आप सपने में भी नहीं सोच सकते। 

Drishyan 2 Review in hindi

Share Now:

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

दुल्हन के लिए बेस्ट लहंगा डिजाइन 2024 Vivo X100 पहला ऐसा मोबाइल जिसमें मिलेंगे ये खास फीचर्स NEXON EV का नया वैरिएंट लांच, दमदार और ज्यादा रेंज लो आ गई तमन्ना भाटिया की ये न्यू वेब सीरीज Tata Nexon के नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने