Apple Store India: मुंबई में शुरू हुआ Apple का पहला ऑफिसियल स्टोर, जानें 22000 स्क्वायर फ़ीट में फैले इस स्टोर की खासियत 

Apple Store India: एप्पल कंपनी ने भारत में अपना पहला ऑफिशल स्टोर ओपन करने जा रही है। उसका पहला लुक सामने भी आ गया है यह काफी बड़ा है और लगभग 22000 स्क्वायर फीट में फैला है। इसका डिज़ाइन जितना खास है उतना ही इसमें शानदार फीचर्स भी हैं। आज हम इस आर्टिकल में इस पहले एप्पल स्टोर के बारे में विस्तार से जाएंगे। 

Apple Store India 

इस Apple Store स्टोर को बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स के JIO WORLD DRIVE मॉल में खोला गया है।  बॉम्बे में बने होने की वजह से इसका नाम Apple BKC रखा गया है। ये लगभग 22000 स्क्वायर फ़ीट में फैला है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके सारे काम एक ही जगह हो जायेंगे। भारत में बने इस अत्याधुनिक स्टोर को अमेरिका, चीन जैसे बड़े बड़े देशों के जैसा ही बनाया गया है। 

apple store india

‘Hello Mumbai’ के नाम से एक बड़ा टेक्स्ट साइड वॉल पे लगाया गया है। जो बहुत ही शानदार दिख रहा है। इस स्टोर को अप्रैल लास्ट तक पूरी तरह से ओपन किया जायेगा। तब इसकी इनसाइड तस्वीरें आप देख पाएंगे। 

दूसरा Apple Store स्टोर कहाँ खोला जायेगा 

कंपनी दूसरा स्टोर दिल्ली में खोल सकती है। Apple Store India का दूसरा रीजन दिल्ली ही रखा जायेगा क्यूंकि वहीं सबसे ज्यादा आबादी है। लेकिन मुंबई में खुले Apple BKC से इसका एरिया थोड़ा कम होगा, शायद 10000 फ़ीट में इसे ओपन किया जायेगा। लोकेशन की बात करें तो CITYWALK मॉल में इसे खोलने की सम्भावना है। 

गलती से भी न खरीदें मारुती Ignis और Wagon R, NCAP Crash Test 2023 में मिली सबसे बुरी रेटिंग, पढ़ें पूरी खबर

Apple Store India में खुलने से क्या फायदा होगा ?

प्रश्न बहुत अच्छा है लेकिन अभी तक आप जिनसे मोबाइल या लैपटॉप एप्पल कंपनी के खरीदते हैं वो कंपनी के रिटेलर्स होते हैं। यहाँ कंपनी खुद आपको प्रोडक्ट देगी और सबसे जरुरी बात after sales service बहुत अच्छी यहाँ से मिलेगी। अगर आपके प्रोडक्ट में कोई समस्या आती है तो आप यहाँ डायरेक्ट विजिट करके ठीक करवा सकते हैं। 

कंपनी समय समय पर आकर्षक ऑफर भी अपने आउटलेट पर उपलब्ध कराती है जिसका फायदा यहाँ से मिल सकेगा। एक अच्छा एक्सपीरियंस खरीदने के दौरान आपको मिलेगा। 

मेरा नाम मुकेश स्वर्णकार है और मैं एक इंजीनियर हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लेटेस्ट मोबाइल और गैजेट्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के टिप्स, ऑटोमोबाइल, ट्रेंडिंग इवेंट्स आदि के लिए कंटेंट लिखने में बहुत इंटरेस्ट है। मुझे ब्लॉग लिखते हुए लगभग 6 वर्ष हो गए हैं।


Leave a Comment

‘हनुमान जी’ के लिए खाली रहेगी 1 सीट हर थिएटर में Realme 11 Pro 5G, 100MP कैमरा, प्रीमियम Curved डिज़ाइन Realme 11 Pro Plus 5G भारत में लांच, 200MP OIS कैमरा, 20X Zoom 2000 के नोट बिना ID के बदल सकेंगे-SBI इन दिनों अदा का ही है हर दिल पर राज